जानिए आखिर क्यों रही “पद्मावती” फिल्म अब तक की मोस्ट कंट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक

-

इस महान रानी पद्मावती के त्याग और बलिदान पर आधारित फिल्म “पद्मावती” जल्द ही एक बड़े पर्दे पर आने वाली हैं। इस फिल्म में पद्मावती की भूमिका अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अदा कर रही हैं जबकि अभिनेता रणवीर सिंह अल्लाउद्दीन खिल्लजी और शाहिद कपूर रतन सिंह के किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया हैं। यह रही फिल्म की बात लेकिन क्या आप लोग जानते है कि फिल्म के बनने के दौरान निर्देशक भंसाली को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

आखिर क्या था यह विवाद-

एक के एक विवादों के चलते यह फिल्म काफी समय पहले से सुर्ख़ियों में है। दरअसल जब अपनी इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भंसाली राजस्थान में थे तो वह उन्हें राजपूत करनी सेना नामक संस्था के रोष का सामना करना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में एक दृश्य था जिसमे अल्लाउदीन खिल्लजी ख्यालों में रानी पद्मावती के साथ अन्तरंग होता है। संस्था के सदस्यों की मांग थी कि इस दृश्य को फिल्म से हटाया जाये। इसी मांग को लेकर प्रदर्शन करियों का विद्रोह इतना बढ़ गया कि फिल्म के लिए लगाए गए सेट को तोड़ दिया

जब भंसाली के समर्थन आये पीएम मोदी –

इतना ही नहीं भिड़ ने भंसाली पर हमला किया जिसमे कुछ शरारती तत्वों ने भंसाली थप्पड़ मारा और उन्हें यहाँ वहां खिंचा। इस मामले के बाद पूरा बॉलीवुड भंसाली के समर्थन में ट्विटर पर जुटा। इतना ही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि कला की कोई सीमा नहीं होती। हालाँकि इस सबके बाद भंसाली ने इस फिल्म की दोबारा राजस्थान में नहीं की

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड की सुंदर अभिनेत्रियों के मेकअप का ये अंदाज आप भूला नहीं पाएंगे

1. रानी पद्मावती कौन थी (Who was Rani Padmavati) ?

Who was Rani PadmavatiImage Source: 

मालिक मोहम्मद जायसी द्वारा रचित महाकाव्य “पद्मावत ” के अनुसार वह सिंघल सम्राज्य की एक बेहद सुंदर राजकुमारी थी। आदमी की आवाज में बोलने वाले एक तोते हिरामन द्वारा उनकी सुंदरता के बारे में सुनकर चित्तौड़ के राजा रतन सेन ने पद्मावती से शादी की थी।

2. हिरामन कौन था (Who was Hiraman) ?

Who was HiramanImage Source: 

बोलने वाले तोते हिरामन के साथ रानी पद्मावती की बचपन से दोस्ती थी। यह जानकर पद्मावती के पिता ने तोते को मारने का आदेश दे दिया था लेकिन वह तोता उड़कर भागने में सफल रहा। जो बाद में यहां वहां से होता हुआ राजा रतन सेन के पास पहुंचा था।

यह भी पढ़ें – इन बॉलीवुड फिल्मों के पीछे की कड़वी सच्चाई आप भी जानें

3. राघव चेतन कौन था (Who was Raghav Chetan) ?

Who was Raghav ChetanImage Source: 

राघव चेतन चित्तौड़ के शाही अदालत में एक परिचर था। जिसे राजा रतन सेन से धोखा-धड़ी के आरोप में देश निकाला दे दिया था। इसी ने दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिल्लजी को रानी पद्मावती की सुंदरता के बारे में बताया था। जिसके बाद सुल्तान ने पद्मावती से मिलने का फैसला किया था।

4. खिलजी ने रानी को पाने के लिए रतन सेन का अपहरण किया था (Alauddin Khilji kidnapped Ratan Sen to obtain Rani Padmini ) –

Alauddin Khilji kidnapped Ratan Sen to obtain Rani PadminiImage Source: 

जब रतन सेन ने रानी पद्मावती को उसे देने से इंकार कर दिया था तो खिल्लजी एक शांति समझौते के तहत रतन सेन को दिल्ली ले गया। बाद में रानी पद्मावती ने अपने भरोसेमंद सामंताओं की मदद से राजा रतन सेन को दिल्ली से बचाया।

यह भी पढ़ें – सबके मन को मोहित कर लेती हैं, अबराम खान का सुपर क्यूट लुक

5. देवपाल द्वारा रानी पद्मावती को विवाह प्रस्ताव (Rani Padmini was proposed by Devpal) –

Rani Padmini was proposed by DevpalImage Source: 

जब रतन सेन दिल्ली से भाग रहे थे तब कुंभलनेर के राजपूत राजा देवपाल ने रानी पद्मावती को शादी के लिए प्रस्ताव किया। चित्तौड़ लौटने के बाद राजा रतन सेन को इस बात की खबर लगी तो उसने देवपाल पर चढ़ाई कर दी। युद्ध के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को मार डाला।

6. खिलजी ने फिर चित्तौड़ पर आक्रमण करने की कोशिश की (Khilji tried to invade Chittor again) –

Khilji tried to invade Chittor againImage Source: 

रतन सेन की मृत्यु के बाद खिलजी ने पद्मावती को पाने के लिए चित्तौड़ पर हमला किया लेकिन वह कुछ भी हासिल नहीं कर सका क्योंकि युद्ध में हारने के बाद रानी पद्मावती ने कई अन्य महिलाओं के आत्मदहन कर लिया था।

तो यह थे रानी पद्मावती से जुड़े कुछ अनजाने और कम जानकार तथ्य साथ ही आपको बता दे कि पद्मावती फिल्म इस दिसंबर महीने में सिनेमा घरों में लग जाएगी। देेखिए इस फिल्म का बेहतरीन ट्रेलर यहां

Video Source:

यह भी पढ़ें – दुल्हन की इन पोशाकों एवं गहनों ने टेलीविजन सीरियलस में मचाई धूम

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments