झुर्रियां से छुटकारा पाएं इन घरेलू उपायों से

-

झुर्रियों की परेशानी केवल महिलाओं को नहीं होती बल्कि पुरुषों को भी  होती है, आपको इसके लक्षण एक उम्र में आकर दिखने लगते हैं। वैसे झुर्रियां ज्यादातर तीस साल की उम्र में चेहरे और शरीर में दिखने लगते हैं। असल में यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने शरीर और चेहरे का कैसे ध्यान रखते हैं। जैसे जैसे आप बूढे होते जाते हैं वैसे ही आपके चेहरे में झुर्रियों का असर दिखाई देने लगता है। अगर आप भी झुर्रियों से निजात पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मछली या पनीर का सेवन कर सकते हैं। इनके सेवन से आपके चेहरे में चमक आएगी और झुर्रियां खत्म हो जाएगी। वास्तव में हम जो खाते हैं उसी से हमारी त्वचा में सुधार होता रहता है। आइए जानते हैं कैसे कुछ फलों की मदद से आप चेहरे की झुर्रियों को कम कर सकते हैं।

thdbas2Image Source: thammythucu

पपीता
यह एकमात्र ऐसा फल हैं जो हमारे पेट के पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में काफी मददगार होता हैं।

पपीताImage Source: jbbardot

एवोकैडो
इस फल में पिगमेंट होते हैं जो हमारी त्वचा को टोन करने में मदद करते हैं।

एवोकैडोImage Source: ecomania

अनानास
अनानास मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के साथ साथ हमारी स्किन टोन को भी सुधारता हैं। यह हमारी त्वचा में मौजूद झुर्रियों को दूर करता हैं और त्वचा के रंग को गोरा करने में भी मददगार होता हैं।

अनानासImage Source: foochia

जामुन
इस फल का सेवन करने से हमारी त्वचा का रंग खिलने लगता हैं। यह त्वचा के रंग को निखारने के लिए अद्भुत फल हैं।

www.hdnicewallpapers.comImage Source: hdnicewallpapers

तरबूज
तरबूज को काफी बड़ी मात्रा में लोग पसंद करते हैं। यह फल बेहद स्वादिष्ट होता हैं और ये फल हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाने में सहायक होता हैं।

तरबूजImage Source: blogs.kcrw

गहरे रंग के फल
यह फल हर तरह की बीमारी में मददगार साबित होते हैं। इन फलों के सेवन से ना केवल चेहरे की झुर्रियां दूर होती हैं, बल्कि इनके सेवन से तनाव भी दूर होता हैं।

गहरे रंग के फलImage Source: patrika

अगर आप सचमुच झुर्रियों से मुक्ति पाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको एक काम करना होगा और वह यह कि आपको तनाव कम लेना होगा। इसी के साथ आपको गहरी लंबी सांस भी लेनी होगी। तनाव कम करने के लिए आप गानों का सहारा भी लें सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि घरेलू नुस्खों की मदद से कैसे आप झुर्रियों को कम कर सकते हैं।

अगर आप सचमुच झुर्रियोंImage Source: briozone

झुर्रियां कम करने के लिए आप ऐलोवेरा फेस पैक में जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

झुर्रियां कम करने के लिएImage Source: fashionminutes

पपीता और केले का मास्क झुर्रियों को हटाने में हमेशा से ही मददगार रहा है। आप इसका इस्तेमाल कर झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं।

पपीता और केले का मास्क झुर्रियोंImage Source: majalatouki

दो अंड़ो को अच्छे से मिक्स कर लें और इसके बाद इसमें ककड़ी का रस या फिर चुटकी भर बेसन मिला लें, ऐसा करने से आपकी त्वचा का रंग निखर जाएगा और आपको झुर्रियों से निजात मिल जाएगा।

दो अंड़ो को अच्छे से मिक्स करImage Source: newstracklive

हल्दी और गन्ने का मास्क भी आपकी त्वचा को सुधारने के लिए काफी सहायक होते हैं। यह मास्क आपकी त्वचा ही नहीं बल्कि आपके डार्क सकर्लस को भी कम करने में मदद करता हैं।

हल्दी और गन्ने का मास्कImage Source: lifestyle

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments