अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के घरेलू नुस्खें

-

अक्सर हर लड़कियो की एक समस्या अपने अंडरआर्म्स पर हो रहे काले पन को लेकर काफी रहती है. क्योंकि इस समस्या के कारण बिना आस्तीन के कपड़े पहनना उनकी सबसे बड़ी शर्मिंदगी का कारण बन जाती है। अंडरआर्म्स का काला होना ज्यादा तर ज्यादा शेविंग, वैक्सिंग और बहुत अधिक मात्रा में deodorants के इस्तेमाल के कारण होता है। जो बाद में ये काले दाग का कारण बनने लगते है। इससे छुटकारा पाने के लिए कितने भी नए-नए तरीकों का उपयोग करने पर भी ये दाग नहीं जाते। पर आज हम आपको कुछ एेसे घरेलू उत्पादों के बारें में बता रहे है जिससे आप इन कालें दागों से जल्द ही छुटकारा पा सकती है। जाने वो घरेलू उपाय…

1. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा आपके अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने का सबसे अच्छा प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है। इसका उपयोग करने से त्वचा पर हो रहे दागों से छुटकारा मिल सकता है। त्वचा के दागों के दूर करने के लिए आप गुलाब जल के साथ बेकिंग सोडा मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और इस मिश्रण को अपने अंडरआर्म्स पर लगाये। 5 मिनट तक लगा रहने के बाद इसें गुनगुने पानी के साथ धों ले। जल्द ही इसके अच्छा परिणाम आपको देखने को मिलेगें।

NEW YORK, NY - FEBRUARY 26:  A general view of atmosphere at a special beauty tips and tricks sharing event hosted by Lo Bosworth and ARM & HAMMER Baking Soda at Paintbox Salon on February 26, 2015 in New York City.  (Photo by Stephen Lovekin/Getty Images for ARM & HAMMER)Image Source:

2. आलू
आलू काले दाग धब्बों को दूर करने का सबसे अच्छा प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है। जिसका इस्तेमाल काफी समय से त्वचा संबंधी समस्यायों को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। इसका उपयोग करने के लिए आप आलू के स्लाइड को काटकर अंडरआर्म्स की जगह पर रगड़ें और 10-15 मिनट तक के लिए इसे लगे रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से उस जगह को धोकर साफ कर लें। इस तरह से कुछ दिन तक उपयोग करते रहने से आपके अंडरआर्म्स का डार्कनेस खत्म हो जाएगी।

Remedies to Vanish Away Dark Underarms2Image Source:

3. विटामिन-सी युक्त फल
विटामिन सी फल हमारी त्वचा को ब्लेकनेस को कम करने में काफी मदद करते है। विटामिन सी आपकी त्वचा में कोलेजन फाइबर की मात्रा बढ़ाने में मदद करती है। जिससे त्वचा साफ सुधरी चमकदार बनती है। अपने त्वचा के बेहतर सुधार के लिए आपको अमरूद, नारंगी, ब्रोकोली और टमाटर जैसे खट्टे फल आपके शरीर में विटामिन सी स्तर को बढ़ाने में मदद करते है। जिससे वह त्वचा के कालेपन को दूर कर उसे सुंदर बनाने में मदद करता है।

Remedies to Vanish Away Dark Underarms3Image Source:

4. रेड बीयरबेरी
अल्फा आर्ब्यूटिन नामक तत्व शरीर की त्वचा को चमकाने के गुणों के लिए जाना जाता है। आर्ब्यूटिन त्वचा पर हो रहे काले धब्बे को हल्का करने में काफी मदद करता है। बीयरबेरी में पाए जाने वाले ये तत्व सूर्य के प्रभाव से होने वाले दाग धब्बों को कम कर खूबसूरत चमक प्रदान करते है, इसलिए रेड बीयरबेरी में पाए जाने वाले गुण त्वचा के दोषों को दूर करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाला सबसे अच्छा उपचार माना गया है। इसके रस को अंडरआर्म्स में लगाने से जल्द ही अच्छे परिणाम देखने को मिलते है।

Remedies to Vanish Away Dark Underarms4Image Source:

5. करौंदा या आंवला
आंवला में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो शरीर में मेलेनिन के उत्पादन को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये त्वचा में होने वाले हाइपरपिगमेंटेशन के प्रभाव को कम कर उसे साफ सुंदर चमकदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। त्वचा में होने वाले दोषों से जल्द ही छुटकारा पाने के लिए आंवले को रस को अंडरआर्म्स में लगाने से जल्द ही अच्छे परिणाम देखने को मिलते है।

Remedies to Vanish Away Dark Underarms5Image Source:

6. एलोवेरा
एलोवेरा का उपयोग हमारी त्वचा में होने वाली हर समस्याओं का सबसे अच्छा समाधान है। इसका उपयोग सूर्य के प्रभाव को कम कर त्वचा में हो रहे टोन से छुटकारा दिलानें में मदद करता है। यह त्वचा की मृत-कोशिकाओं को अलग कर कोशिकाओं के कायाकल्प में मदद करता है और इससे त्वचा साफ सुंदर चमकदार बनती है।

Remedies to Vanish Away Dark Underarms6Image Source:

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments