पति को वश में करने के लिये अपनाएं ये उपाय

-

अक्सर होने वाले लड़ाई-झगड़े के चलते हर पति-पत्नी के बीच का प्यार पहले जैसा नही रह जाता उनमें दूरिया बढ़ने लगती है। और ज्यादातर पति अन्य दूसरी स्त्री के सर्पंक में आ जाते है। क्या आपके साथ भी इसी तरह की कोई समस्या है आपके पति और आपके बीच सा संबंध पहले जैसा नहीं रहा? और आपको भी लगने लगा है कि आपका पति किसी दूसरे के वश में आ चुकी है। जिसके चलते वो आपसे दूरिया बढ़ा रहा है।

यदि इस प्रकार की समस्या आपके साथ भी हो रही है तो आपको आस बात से घबराने के कोई आवश्कता नही है। आपके पति को वश में करने के लिये हम कुछ उपायों के बारे में बता रहे है जिससे आपका प्यार पहले जैसा बना रह सकता है। अपने जीवन को सुंदर और सुखद बनाये रखने के लिये जाने वो खास उपाय

How to keep an eye on your husband Image Source:

लौंग पर 21 बार फूंक मारे
पति को अपने वश में करने के लिये आप शनिवार की आधी रात को सात लौंग लेकर उस पर 21 बार अपने पति के नाम की फूंक मारकर ठीक दूसरे ही दिन उसे आग में जला दें। इस तरीके को आप अपने पति के अलावा अन्य किसी पर कर सकते है। इस उपयोग को करते रहने से इसके अच्छे परिणाम आपको दो से तीन हफ्ते में ही दिखाई देने लगेगे।

relationship conflicts Image Source:

शयनकक्ष में गूगल की धूनी दें
पति को साथ अक्सर होने वाले लडाई झगड़े को खत्म करने के साथ अपने पने पति तो अपने वश में करने के लिये आप हर रविवार की शाम को अपने घर और बेडरूम में गूगल का धुआं करें। गूगल के जलाने पहले आप पति से दूर होने के कारण को बताये या उस महिला का नाम लें जो आपके पति को अपने वश में किये हुये है। उसका नाम लेकर यह कामना करें कि आपके पति से दूर हो जाये । श्रद्धा और विश्वास के साथ किया गया कार्य अवश्य सिद्ध होगा।

fragrance Image Source:

एक महीने तक जाप करें
पति को अपनी ओर आकर्षित करने के साथ अपने वश में रखने के लिये आप शुक्ल पक्ष की तीथी पर पढ़ने वाले रविवार को सुबह बेला में स्नान करें। इसके बाद पूजन स्थल पर जाएं। पूजा की थाली में केसर से स्वस्तिक बनाकर उसमें मोती के शंख को गंगाजल से धोकर रखें। अब गंधक, फूल और बताशे आदि से इसका पूजन करें। पूजन के समय गाय के घी के दीपक को जलाना जरूरी है। इसके बाद स्फटिक की माला को लेकर ‘ऊं हृीं वांछितं मे वशमानय स्वाहा’ कहते हुये इस मंत्र का जापते रहे। आप रोज एक माला का जाप लगातार एक माह तक करते रहे इससे आपको कामयाबी मिल जायेगी।

pooja thali Image Source:

चोटी के बाल गुप्त स्थान पर रखें
जिन स्त्रियों का अपने पति को साथ हमेशा मतभेद बना रहता है उनके जयह उपाय सबसे खास है। इसके लिये आप गुरुवार या शुक्रवार की रात में 12 बजे पति के बालों को काटकर ऐसी जगह पर छुपा कर रख दें जहां आपके पति की नजरों से दूर रहे। ऐसा करने से आपके पति की मंद बुद्धि में सुधार होगा और वह आपकी ओर खीचने लगेगें। कुछ दिनों के बाद आप इन बालों को जलाकर अपने पैरों से मसलते हुये घर से बाहर फेंक दें। इस टोटके को यदि आप मासिक धर्म के समय करेगी तो ज्यादा फायदेमंद वाला साबित होता है।

husband wife share cozy moments Image Source:

43 दिन तक करें चंडी स्त्रोत का पाठ
अपने पति का प्यार पाने के लिये आप इससे अच्छा तरीका कुछ नही है इसके लिये आप एक पान के पत्ता को लेकर उसमें चंदन और केसर का पाउडर मिला कर मां दुर्गा की प्रतिमा के चरणों में रखें। और मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने बैठकर चंडी के स्त्रोतों का जाप करें, या इस को पाठ आप रोजाना 43 दिन तक करते रहे। पाठ को खत्म होने के बाद पान के पत्ते में रखे चंदन और केसर वाले पाउडर को तिलक के रूप में अपने माथे पर धारण करें।

तिलक को धारण करने के बाद आप अपने पति के निकट जाये यदि पति सामने नही हो तो उनकी तस्वीर के सामने जाये। पान का पत्ते की इस प्रकार से पूजा प्रतिदिन करने के लिये रोज ताजा पत्ता लें। इस तरीके का उपयोग आप हमेशा इसके शुक्ल पक्ष की तीथी मे ही करें।

worshiping Image Source:

उपहार में दें डॉल्फिन मछलियां
अपनी लाउफ को सुंदर और मधुर बनाने के लिये आप अपने जीवनसाथी को डॉल्फिन मछलियां उपहार सुवरूप भेट करें। ऐसा करने करने से आपकी पति आपके वश में ही रहेगा। वैवाहिक जीवन मधुर बनेगा इसके अलावा आप डॉल्फिन मछलियों की पिक्चर्स अपने बेडरूम में पश्चिम या पूर्व दिशा में लगा सकती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार मेंडेरियन बत्तख के जोड़े को यदि नवविवाहित जोड़े के शयनकक्ष पर रखेगें तो उनता जीवन लंबे समय तक सुखद प्रेम से भरपूर बना रह सकता है।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments