कैसे पाएं पेट की सूजन से छुटकारा – How to Get Rid of Bloating

-

आपने अक्सर ये सुना ही होगी कि पेट में सूजन हो गई है लेकिन क्या आप ये जानती है कि ये सूजन आखिर होती क्या हैं। अगर नही तो हम आपको बता दे कि हमारे पेट में गैस बनने के कारण अक्सर सूजन हो जाती है। लेकिन कई बार ये सूजन गलत खाने से, कब्ज, मासिक धर्म आदि के कारण भी होती हैं। अक्सर लोग इस सूजन की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते है पर ऐसा नहीं करना चाहिए क्योकि ये सूजन अगर ज्याद हो जाए तो इसके कारण आपका पेट फूल सकता है, पीठ दर्द, ऐंठन या दस्त की समस्या भी हो सकती हैं। अगर आप इस सूजन से छुटकारा पाना चाहती है तो आप अपनी दैनिक दिनचर्या में कुछ परिवर्तन कर इस समस्या का निवारण कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ इसी तरह के घरेलू उपचार और कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने पेट की सूजन को कम कर सकती हैं।

Woman having stomach painImage Source: yogawithcheryl

जल्दी जल्दी खाना ना खाएं-
अगर आप भी जल्दी जल्दी खाना खाती है तो अच्छा होगा की आप अपनी इस आदत को बदल दे क्योंकि आप जब जल्दबाजी में खाना खाती है तब भोजन के साथ आपके पेट में हवा भी प्रवेश करती है जिसके कारण आपके पेट में गैस बनने लगती हैं। तो अच्छा होगी की आप जब भी खाना खाएं तो धीरे-धीरे खाएं और भोजन को अच्छे से चबा कर भी खाएं। इससे आपके पेट में किसी भी तरह की गैस नही बनेगी।

जल्दी जल्दी खाना ना खाएंImage Source: bandt

शराब के स्थान पर नींबू पानी पीएं-
अक्सर लोगों को ये लगाता है ज्यादा पानी पीने के कारण उनका शरीर फूला हुआ लगने लगता है लेकिन ऐसा नही है इसके विपरीत अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी नही पीएंगी तो आपका शरीर फूल सकता हैं। जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीती है तो आपका शरीर आपके अंदर मौजूद पानी का प्रयोग करने लगाता हैं जिसके कारण आपके शरीर में पानी की कमी होने लगती हैं। जिससे आपका स्वास्थ खराब होता हैं। तो अच्छा होगा की आप  समय समय पर पानी जरुर पीएं वैसे अगर आप चाहे तो पानी में नींबू डाल कर भी उसे पी सकती है नींबू पानी शरीर के लिए बहुत अच्छा होता हैं और इससे आपके शरीर में पानी की कमी भी नही होगी और ना ही आपके पेट में सूजन आएगी।

lemon waterImage Source: 2.bp.blogspot

खाने के बाद टहलने जाएं-
अक्सर लोग खाना खाने के बाद तुरन्त ही सो जाते है लेकिन ऐसा नही करना चाहिए क्योकि ऐसा करने से भी आपके पेट में सूजन आ सकती है। तो अच्छा होगा की आप जब भी भोजन करे तो उसके बाद टहलने जरुर जाएं। इससे आपका भोजन भी पच जाएगा और आपके पेट में किसी तरह की सूजन भी नही आएगी। इसके अलावा आप रोज कुछ समय के लिए पैदल जरुर चले इससे आपका शरीर अच्छे से काम करेगा।

night walk after dinnerImage Source: livejournal

ज्यादा च्युइंग गम ना खाएं-
क्या आप ये जानती है कि जब आप च्युइंग गम चबाती है तो उस समय आपके पेट में सबसे ज्यादा हवा जाती हैं जिसके कारण आपके पेट में सूजन आने लगती हैं। अगर आपको भी च्युइंग गम चबाना अच्छा लगता है तो अच्छा होगी की आप अपनी इस आदत को बदल दें। इसके स्थान पर आप गाजर, पॉपकॉर्न या कैंडी खा सकती हैं।

ज्यादा च्युइंग गम ना खाएं-Image Source: ask

नमकीन चीजों का सेवन कम करें-
वैसे तो हम जो कुछ भी खाते है उसमे से ज्यादातर चीजों में नमक मौजूद होता हैं। लेकिन ज्यादा नमक खाना भी हमारे शरीर के लिए अच्छा नही होता हैं क्योकि इसके कारण भी हमारा पेट फूला हुआ सा लगता हैं। ऐसे में आप जो कुछ भी खांए तो उसमे देख ले की नमक कितनी मात्रा में मौजूद है। इतना ही नही आप कभी भी ऐसे पदार्थ का सेवन ना करें जिसमें 500 मिलीग्राम से ज्यादा नमक मौजूद हो।

Eat less salt medical conceptImage Source: davita

कम भोजन करें-
अगर आप जरुरत से ज्यादा भोजन करेंगी तो भी आपको अपना पेट फूला हुआ सा लग सकता हैं। लेकिन एक साथ ज्यादा भोजन करने के स्थान पर आप चाहे तो थोड़ी-थोडी देर में कुछ ना कुछ खाती रहें इससे आपको किसी भी तरह की पेट की समस्या नही होगी। लेकिन भोजन करते समय भी इस बात का ध्यान रखे की आप जितना भोजन कर सकती है बस उतना ही करे उससे ज्यादा खाने की कोशिश करेगी तो आपके पेट में सूजन हो सकती हैं।

कम भोजन करें-Image Source:squarespace

पेट की सूजन को कम करने के घरेलू नुस्खे

1. सौंफ के बीज-
सौंफ के बीज में दर्द कम करने की क्षमता होती है इसके साथ ही इसमें कुछ ऐसे तत्व भी होते है जो की भोजन को पचाने में मदद करते हैं और पेट में अगर सूजन आ गयी हो तो उस सूजन को भी कम करते हैं।
• भोजन करने के बाद हमेशा सौंफ के बीज खाने की आदत डालें। इससे आपके पेट में सूजन पैदा नही होगी।
• फूले हुए पेट के इलाज का एक अन्य तरीका भी है इसके लिए आप चाय में सौंफ मिलाकर पी सकती हैं। या फिर आप 1 चम्मच सौंफ को 1 कप पानी में डाल कर अच्छे से उबाल लें। अब इस पानी को पी ले इससे भी आपके पेट में सूजन नही होगी।

फूले हुए पेट के इलाज का एक अन्यImage Source: herbsnatura

2. अदरक-
अदरक की मदद से आप आतों की सूजन को कम कर सकती हैं साथ ही अपनी मांसपेशियों को आराम भी दिला सकती हैं। अगर आप नियमित रुप से खाने में अदरक का प्रयोग करती है तो आपको कभी भी पेट में सूजन की समस्या नही होगी।
• अदरक के कुछ टुकड़ों के काट कर एक कप में रख लें और उसमें उपर से उबलता हुआ पानी डाल दें। इसके बाद किसी ढक्कन की मदद से कप को कवर कर दें और कप को 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे। वैसे आप चाहें तो इसमें 1  चम्मच शहद और नींबू का रस भी जोड़ सकती हैं।
• आप चाहे तो अदरक को कच्चा भी खा सकती हैं।

IngwerteeImage Source: blog.doctoroz

3. कैमोमाइल चाय-
कैमोमाइल चाय भी पाचन प्रणाली को आसान बनाती है। इतना ही नहीं इस चाय के सेवन से गैस, जोड़ो के दर्द, मासिक धर्म की ऐंठन आदि से भी राहत मिलती हैं।
• आप कैमोमाइल या कैमोमाइल चाय बैग का उपयोग कर सकते हैं।
• एक कप में कैमोमाइल या कैमोमाइल चाय बैग रख कर उसमें गर्म पानी डाल दें।
• अब उसे 10 मिनट के लिए वैसे ही रहने दें।
• अब इसमें शहद और नींबू को मिलाकर चाय बना लें।

chamomile teaImage Source: institutefornaturalhealing

4. गर्म नींबू पानी-
नींबू में राइबोफ्लेविन, विटामिन बी और सी, फास्फोरस, कैल्शियम और मैग्नीशियम होते हैं। नींबू में हाइड्रोक्लोरिक एसिड भी होता जो कि भोजन को पचाने में आपके शरीर को सहायता प्रदान करता हैं तथा हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।
• एक गिलास गर्म पानी में नींबू का ताजा रस निचोड़।
• अब इसे अच्छे से मिक्स करें और रोज सुबह खाली पेट इसे पीएं ।
• अगर आप चाहती है कि ये जल्दी असर करे तो आप  इसका सेवन रोज कर सकती हैं।

Lemon teaImage Source: reginaidealjourney

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments