तेजी से वजन घटाने के लिए करें अलसी का सेवन

-

अलसी के बीज में ओमेगा-3, फैटी एसिड, फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट्स आदि तत्व होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य को बेहतर करते हैं एवं शरीर की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके सेवन से शरीर का वजन भी कम होता हैं। जिन महिलाओं का फिट एवं टोन्ड बॉडी पाने का सपना होता हैं, वे अलसी के बीज का सेवन कर सकती हैं। आइए जानते हैं अलसी के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में।

how-flax-seeds-help-in-weight-lossimage source:kblog

यह भी पढ़ें – ब्लैक टी के फायदे आप भी जानें

1. फैटी एसिड (Contains important fatty acids)-

अलसी के बीज में मौजूद फैटी एसिड, ओमेगा-3 एवं 6 शरीर के मेटाबॉलिज्म को संतुलित करता हैं। यह शरीर की सूजन कम करके हमारे वजन को बढ़ने से रोकता हैं।

2. फाइबर (Dietary fibre)-

अलसी के बीज को खाद्य फाइबर का एक बड़ा स्रोत माना जाता हैं। ये फाइबर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं – घुलनशील और अघुलनशील। घुलनशील फाइबर जैल पदार्थ का उत्पादन करने में मदद करते हैं जिससे पाचन क्रिया धीमी होती हैं और आपका पेट भरा-भरा लगता हैं। वहीं दूसरी ओर, अघुलनशील फाइबर अच्छे बैक्टेरिया के उत्पादन में मदद करते हैं, जिससे पाचन तंत्र स्वस्थ बना रहता हैं और मेटाबॉलिज्म भी ठीक रहता है।

यह भी पढ़ें – सेहत संबंधी कई बीमारियों को दूर करता हैं सेब का सिरका

3. एंटी–ऑक्सीडेंट्स (Antioxidants)- 

अलसी के बीज में पाएं जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर के वजन को कम करने में सीधे तौर पर जुड़े हुए नहीं हैं, लेकिन जब शरीर में फैट बर्न होता हैं, तब ये शरीर के सेल की सक्रियता में सुधार लाता हैं और पोषण प्रदान करता हैं।

4. निम्न मात्रा में कार्ब (Low Carb)-

इसमें स्टार्च और चीनी की मात्रा कम होती हैं और इसमें कैलोरी भी बेहद कम होती हैं। इसके नियमित रूप से सेवन करने से स्वास्थ्य अच्छा बना रहता हैं, इसलिए इसे एक आदर्श भोजन माना जाता हैं।

यह भी पढ़ें – फलों और सब्जियों के छिलके ना फेंके, ये भी हैं आपकी सेहत के लिए बेहद जरूरी

5. प्रोटीन (Proteins)-

यह प्रोटीन का एक समृद्ध स्रोत हैं। इसमें पाएं जाने वाला फाइबर प्रोटीन के साथ मिलकर आपको कम खाने के लिए प्रोत्साहित करता हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती हैं।

वजन घटाने के लिए अलसी को उपयोग करने का तरीका (How to use flax seeds for weight loss)-

How-to-use-flax-seeds-for-weight-lossimage source:kblog
Requirement-of-flax-seeds-for-weight-lossimage source:kblog

अलसी को पचाना आसान नहीं होता है। यह सभी पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं, इसलिए इसके सेवन के बाद हमको भूख कम लगती हैं, लेकिन इसके सेवन से हमारे शरीर की आवश्यकता पूरी हो जाती है। प्रतिदिन एक चम्मच अलसी खाने से वजन कम करने में मदद मिलती हैं।

How-to-consume-itimage source:kblog

अलसी के चूर्ण को आप अपनी स्मूदी, मिल्कशेक में मिलाकर पी सकती हैं।
• चिकन या सलाद आदि में मिलाकर खा सकती हैं।
• आप अलसी बीज के तेल को सलाद में मिलाकर खा सकती हैं।
• आप अलसी चूर्ण को गर्म अनाज या ठंडे दलिया पर छिड़क कर भी सेवन कर सकती हैं।
• आप कुकीज या केक के साथ मिलाकर इसे खा सकती हैं।

यह भी पढ़ें – आंवले के इन फायदों के बारे में आप भी जानें

अलसी बीज के अन्य लाभ (Some other benefits of flax seeds)-

Some-other-benefits-of-flax-seedsimage source:kblog

• चूंकि अलसी में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा निम्न स्तर की होती हैं, इसलिए यह हमारे दिल के स्वस्थ रखने में उपयोगी होती है।
• यह पाचन क्रिया को मजबूत कर और कब्ज को दूर करती हैं।
• इसके नियमित सेवन करने से त्वचा भी हेल्दी बनी रहती हैं।
• यह कैंसर को भी रोकने में सहायक हैं।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments