हमसफर के पसंद को ध्यान में रखकर ऐसे करें मेकअप

-

‘सजना है मुझे, सजना के लिए…’ देखा जाता है की हर महिला, हर लड़की अपने पार्टनर अपने सजना के लिए सजना चाहती है। लेकिन क्या आपको पता है की आपकी वन पीस ड्रेस, हैवी ज्वेलरी, स्मोकी आईज़, डार्क लिपस्टिक में आप सबकी नज़र में हुस्न की मल्लिका नज़र आ सकती हैं। लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि आपका ये अंदाज़ आपके पार्टनर को भी पसंद आए| क्योंकि देखा गया है की हर पुरुष की पसंद अलग होती है| आमतौर पर ज्यादातर पुरुष चाहते हैं कि उनकी पार्टनर उनकी पसंद के अनुसार ही सजे| लेकिन वह इस चीज को कभी कहते नहीं है। आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं कि पुरूषों को महिलाओं का कैसा लुक पसंद होता है। तो चलिए जानते हैं पुरूषों की महिलाओं के लुक की पसंद के बारे में …

हमसफर-के-पसंद-को-ध्यान-में-रखकर-ऐसे-करें-मेकअपImage Source: https://www.linandjirsa.com/

पुरुषों को भाता है महिलाओं का नेचुरल लुक
ज्यादातर पुरुषों को अपनी पार्टनर का नेचुरल लुक ही पसंद होता है| वे अपने पार्टनर को ज़रूरत से ज़्यादा मेकअप, हैवी आउटफिट और ज्वेलरी में पसंद नहीं करते हैं| जिसको लेकर कई बार महिलाएं पुरूष की पसंद को जान नहीं पाती है और अपने हिसाब से तैयार होती है। लेकिन इस बार ऐसा बिल्कुल ना करें और अपने पार्टन की पसंद के हिसाब से तैयार होकर उन्हें अपना दिवाना बना दें।

पुरुषों-को-भाता-है-महिलाओं-का-नेचुरल-लुकImage Source: https://lh5.googleusercontent.com/

नेचुरल लुक पाने का तरीका
नेचुरल लुक का मतलब नो मेकअप बिल्कुल नहीं होता है। बल्कि इसका मतलब होता है मेकअप का नेचुलर शेड। तो हमारे इस आर्टिकल में जानिए नेचुरल लुक पाने के लिए आप खुद को कैसे संवारें।

नेचुरल-लुक-पाने-का-तरीकाImage Source: https://gorgeoustalk.com/

स्किन को मॉइश्चराइज़ करना ना भूलें
नेचुरल लुक के लिए बेस मेकअप करना उतना जरुरी नहीं होता, जितना कि त्वचा को स्मूद बनाना होता है। इसलिए आप इसकी शुरुआत मॉइश्चराइज़र से करें ताकि आपकी स्किन का टेक्सचर सॉफ्ट एंड स्मूद नजर आए| इसके लिए आप फाउंडेशन लगाने से बचें| क्योंकि इससे फेस मेकअप को काफी हैवी लुक मिलता है| वहीं फेस पाउडर भी लगाने से बचें क्योंकि इससे त्वचा पैची नज़र आती है| आप त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने के लिए ऐसा मॉइश्चराइज़र चुनें जो टू इन वन हो यानी मॉइश्चराइज़र प्लस फाउंडेशन, इससे आपका बेस मेकअप हैवी नहीं दिखेगा| वैसे आप चाहें तो फेयर लुक के लिए इंस्टेंट व्हाइटनिंग क्रीम का चुनाव भी कर सकती हैं| इससे त्वचा ग्लो करती है और गोरी नजर आती है|

स्किन-को-मॉइश्चराइज़-करना-ना-भूलेंImage Source: https://www.materialworldsingapore.com/

हैवी आई मेकअप से बनाएं दूरी
अपने पार्टनर के लिए तैयार होते वक्त आप ट्रेंडी आई मेकअप के लिए आंखों को स्मोकी लुक देने या कलरफुल आईशैडो से एक्सपेरिमेंट करने की गलती बिल्कुल न करें| इसके लिए आप लाइट आई मेकअप से आंखों को अट्रेक्टिव बनाएं| एक्स्ट्रा ब्लैक काजल लगाएं| इससे आपकी आंखें काफी आकर्षक और खूबसूरत नजर आएंगी| वहीं अगर आप चाहें तो सिंपल आई मेकअप के लिए आंखों के ऊपरी और निचले छोर पर ब्लैक आई लाइनर भी लगा सकती हैं| लेकिन ध्यान रहे कि कलरफुल आईशैडो से आई मेकअप हैवी नज़र आता है इसलिए आईशैडो की बजाय कलरफुल आई लाइनर लगाएं| वहीं पलकों को सेट करने के लिए ब्लैक की बजाय ट्रांस्पेरेंट मस्कारा चुनें| इससे आपकी पलकें घनी और आंखें आकर्षक दिखेंगी,

हैवी-आई-मेकअप-से-बनाएं-दूरीImage Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

लाइट शेड की लिपस्टिक का चयन
अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जा रही हैं, तो बेझिझक रेड, पर्पल, चॉकलेट ब्राउन जैसे डार्क शेड्स की लिपस्टिक चुन सकती हैं| लेकिन हां, पार्टनर के लिए सजते समय ये शेड्स आपको नेचुरल लुक नहीं दे सकते हैं| नेचुरल लुक के लिए आपको लाइट शेड्स का चुनाव करना होगा| नेचुरल लुक के लिए आप न्यूड शेड की लिपस्टिक का चुनाव करें| जैसे कि बेबी पिंक, लाइट ऑरेंज, लाइट ब्राउन जैसे सूदिंग शेड्स। वैसे आप चाहें तो सिर्फ लिप बाम लगाकर भी होठों को नेचुरल लुक दे सकती हैं| इसी तरह नेचुरल लुक देने के लिए लिप ग्लॉस भी काफी है| वहीं ध्यान रखें कि लिप लाइनर से आउट लाइन देकर लिपस्टिक न लगाएं| क्योंकि इससे लिप मेकअप हैवी नजर आता है|

लाइट-शेड-की-लिपस्टिक-का-चयनImage Source: https://cache.gmo2.sistacafe.com/

चीक बोन को करें हाईलाइट
आप चीक बोन को हाईलाइट करने के लिए भूल से भी डार्क शेड के ब्लशर का चुनाव न करें| लाइट शेड के ब्लश ऑन से चीक बोन को हाईलाइट करें| इससे चेहरा एकदम सॉफ्ट और फ्रेश नज़र आता है| वहीं ब्लश ऑन के लिए सॉफ्ट पिंक, पीच, लाइट ब्राउन आदि शेड्स का चुनाव करें|वैसे एक चीजहमेशा धअयान में रखें कि जरूरत हो तभी चीक बोन को हाईलाइट करें, वरना फेस मेकअप हैवी नजर आयेगा| वहीं अगर आप ब्लश ऑन लगाना चाहती हैं, तो सिर्फ इसकी एक परत ही काफी है। इसके दो-तीन कोट लगाने की गलती न करें|

चीक-बोन-को-करें-हाईलाइटImage Source: https://www.girlscosmo.com/

हाथों की खूबसूरती जरूरी
हाथों की खूबसूरती का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप हैवी नेल आर्ट करवाएं। आप नाखूनों को सही शेप देकर तथा लाइट नेलपॉलिश का इस्तेमाल करके भी अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए वैक्स करवाएं| वहीं रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए हाथों पर बॉडी लोशन लगाना न भूलें| इसके अलावा नाखूनों को परफेक्ट शेप दें| इससे आपके हाथ खूबसूरत नजर आते हैं|

हाथों-की-खूबसूरती-जरूरीImage Source: https://i.f1g.fr/

सिंपल हेयरस्टाइल्स
सिंपल हेयर स्टाइल का मतलब है कि आप हैवी हेयर स्टाइल करने की गलती न करें| अपने आपको सिंपल एंड सोबर लुक के लिए कोई सिंपल-सी हेयर स्टाइल चुनें। जिसमें आप सिंपल होते हुए भी आकर्षक नज़र आए| वैसे अगर आप चाहें तो बालों को खुला भी छोड़ सकती हैं। क्योंकि सुलझी हुई लटों से आपकी खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी| वहीं हाई बन, लोन बन, हाई पोनी टेल जैसी सिंपल हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं| वैसे बालों को सेट करने के लिए हेयरकट भी एक अच्छा ऑप्शन होता है|

सिंपल-हेयरस्टाइल्सImage Source: https://www.hollywoodofficial.com/

कुछ ब्यूटीफुल आइडियाज
इसमें आप सबसे पहले आईब्रोज़ को परफेक्ट शेप दें, इससे चेहरा क्लीन और खूबसूरत नजर आएगा| उसके साथ ही नेचुरल ग्लो के लिए चेहरे पर फेसपैक या फेस मास्क लगाएं| इतना ही नहीं आप नियमित रूप से फेशियल भी करवाती रहें| क्योंकि इससे आपकी त्वचा की खूबसूरती बरकरार रहती है| वहीं आप बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए हेयर केयर पर विशेष ध्यान दें|

कुछ-ब्यूटीफुल-आइडियाजImage Source: https://womanjour.ru/

हेयर पैक, हेयर मास्क आदि से बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाएं| साथ ही हाथ व पैर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रोज़ाना नहाने के बाद बॉडी लोशन जरूर लगाएं| इसके अलावा आप त्वचा की हिफ़ाजत के लिए धूप में बाहर निकलने से पहले एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन लगाना न भूलें| वहीं ट्रेंड के मुताबिक अपना वॉर्डरोब चेंज करती रहें ताकि आपकी खूबसूरती बरकरार रहे| और सबसे जरूरी है कि खिली-खिली और महकी हुई नज़र आने के लिए अपने वैनिटी बॉक्स में परफ्यूम रखना न बिल्कूल ना भूलें|

हेयर-पैक,-हेयर-मास्क-आदि-से-बालों-को-खूबसूरतImage Source: https://verstilemode.com/

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments