शादी के बाद क्यों बढ़ता है महिलाओं का वजन

-

अक्सर आपने महिलाओं को ज्यादातर ये बोलते हुए सुना होगा कि,उनका वजन शादी के बाद अचानक से बढ़ गया है। यह कोई शारीरिक प्रकिया है या फिर उनकी ही  लापरवाही का नतीजा है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। आप भी जानें महिलाओं के शादी के बाद मोटा होने के कुछ अनजाने कारण जिनको जानकर आपको पता चल जाएगा कि शादी के बाद आखिर महिलाएं मोटी क्यों हो जाती हैं।

अक्सर आपने महिलाओं को ज्यादातरImage Source: https://www.awomensclub.com/

आपको पता होगा की अपने हिसाब से हर कोई अपने मोटापे की कहानी सुनाता है। किसी को अपनी बीमारी का असर नजर आता है तो किसी महिला को ससुराल का पानी सूट नहीं करता है। एक शोध के मुताबिक शादी के बंधन में बंधने के बाद महिलाओं का वजन तेजी से बढ़ जाता है और वह मोटापे का शिकार हो जाती है। वैसे इसके पीछे हार्मोनल बदलाव भी जिम्मेदार होते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक जो लोग रिलेशनशिप में नहीं होते है वो लोग शादीशुदा लोगों या रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों की अपेक्षा ज्यादा स्लीम होते हैं।

आपको पता होगा की अपने हिसाबImage Source: https://img1.beachbodyimages.com/

तो चलिए जानते है शादी के बाद ही महिलाओं में देखे जाने वाले चेंज और उनका बढ़ता मोटापा किस कारण से होता है और जानते हैं उसका कम करने के बेहतरिन तरीके, ताकि आपका मोटापा ना बढ़ सके और आप पहले जैसी स्लीम और फिट दिख सकें।

तो चलिए जानते है शादी के बाद ही महिलाओंImage Source: https://images.lollipop.sg/

शादी के बाद मोटापा बढ़ने के कुछ मुख्य कारण-

शारिरीक और मानसिक बदलाव
पोषण विशेषज्ञ और डॉक्टरों का मानना है की जब महिलाएं किसी रिलेशनशिप में होती हैं तो वह बहुत सारे शारीरिक और मानसिक बदलाव से गुजरती है और यह उनके शरीर में आंतरिक और बाहरी बदलाव के लिए जिम्मेदार होता है।

शारिरीक और मानसिक बदलावImage Source: https://cms.websiteforever.com/

हार्मोनल बदलाव
जब लड़की शादीशुदा जीवन में प्रवेश करती है तो वह कई तरह के इमोशनल और हार्मोनल बदलाव के साथ गुजरती है। ऐसे में एक स्थाई और खुशहाल जिंदगी पा लेने के बाद सेक्सुयल लाइफ में एक्टिव होना भी वजन बढ़ाने में जिम्मेदार होता है। महिलाएं जिससे प्यार करती हैं उसके साथ सेक्सुयल रिलेशनशिप उनकी कमर की चौड़ाई को बढ़ाने में प्रभावी होता है। यह सभी चीजें भूख को बढ़ावा देने में भी मददगार है।

हार्मोनल बदलावImage Source: https://media.indiatimes.in/

टीवी देखते वक्त स्नैक्स खाना
जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो एकदूसरे के साथ काफी समय बिताते हैं। ऐसे में साथ फिल्म देखना और स्नैक्स का सेवन करना काफी लोग पंसद करते है, ऐसा करना भी वजन को बढ़वा देता है। एक सर्वे में पाया गया है कि शादी के बाद लोगों का वजन बढ़ने की मुख्य वजह टीवी के सामने बैठकर लगातार स्नैक्स खाते रहना भी है।

Couple Eating a Chinese Takeaway in Front of the TelevisionImage Source: https://i.dailymail.co.uk/

तलाश खत्म
जब लोग इस बात को लेकर बेफ्रिक हो जाते हैं कि उनकी जीवनसाथी की तलाश पुरी हो चुकी है तो वो अपने वजन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। उन्हें इस बात की चिंता नहीं रहती कि वो सुंदर दिखे क्योंकि उनके पार्टनर की तलाश खत्म हो चुकी होती है। रिलेशनशिप में आने से पहले 72 फीसदी महिलाएं इस दबाव में होती है की उन्हें स्लीम-ट्रीम रहना है क्योंकि उन्हें पार्टनर की तलाश रहती है। वहीं 82 फीसदी महिलाओं ने बताया है कि शादी के बाद उनका वजन बढ़ा क्योंकि उनका रिलेशनशिप स्थाई हो गया है।

तलाश खत्मImage Source: https://www.bdbrides24.com/

व्यायाम के लिए ‘नो टाइम’
रिलेशनशिप में आने के बाद एक दूसरे का साथ पाने की चाह में आप सारे काम छोड़ देते हैं। जिसमें से व्यायाम भी एक है। एक दूसरे का साथ इतना अच्छा लगता है कि व्यायाम, योगा या जिम के बारे में सोचने का ना तो दिल ही नहीं करता है और ना ही फुरसत मिलती है।

Woman on a DietImage Source: https://www.yourweightlossaid.com/

स्लीम दिखने की नो टेंशन
शादी से पहले होने वाले फोटोग्राफी के लिए अपने फिगर को मेंटेन रखने वाली लड़कियों की डाइटिंग भी शादी के बाद कुछ हद तक कम हो जाती है। यही नहीं जब एक बार शादी को लेकर सारा दबाव उनके ऊपर से हट जाता है तो एक तरह की मानसिक शांति भी भूख को बढ़ाने में जिम्मेदार होती है।

स्लीम दिखने की नो टेंशनImage Source: https://s2.dmcdn.net/

फैमिली प्लानिंग
शादी के बाद खुशहाल और संतुष्ट जीवन वजन बढ़ाने में उत्तरदायी है। शादी में अच्छा दिखने का दबाव शादी के बाद कुछ कम हो जाता है। वो अपने आने वाली जिंदगी की रूपरेखा बनाने में लग जाती हैं और अपनी फैमिली को आगे बढाने के बारे में सोचने लगती है।

फैमिली प्लानिंगImage Source: https://www.gscc.net/

शादी के बाद मोटापा बढ़ने के अन्य कारण
शादी के बाद मोटापा बढ़ने के कई और अन्य कारण भी है लेकिन अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो अपने आपको शादी के बाद भी फिट रख पाएंगी।

शादी के बाद मोटापा बढ़ने के अन्यImage Source: https://talehut.com/

डाइट का ख्याल
शादी के बाद डाइट का ख्याल माना मन से निकल जाता है और कुछ ना कुछ खाने का मन करता रहता है। लेकिन यह हानिकारक होता है। इसलिए इसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

डाइट का ख्यालImage Source: https://planaweddingnow.com/

खुद को समय ना देना
शादी के बाद देखा जाता है की लड़कियां फैमिली में इतनी उलझ जाती हैं कि उसके पास अपने लिए समय ही नहीं रहता है। वह अपने फिगर पर अधिक ध्यान नहीं दे पाती और इस कारण मोटापा हो जाता है। तो आप इस का ध्यान रखें और कुछ वक्त अपने लिए भी जरूर निकालें।

खुद को समय ना देनाImage Source: https://www.askdrmanny.com/

प्राथमिकता बदलना
जो लड़कियां पहले हमेशा अपनी बॉडी को लेकर सचेत रहती थी। शादी के बाद उनकी प्राथमिकताएं पति को टिफिन देने तक ही सीमित रह जाती है। उन्हे अपने बालों तक को संवारने से ज्यादा सास-ससुर की चाय का ख्याल आने लगता है। ऐसे में अपने उपर ध्यान देना बिल्कूल ना भूलें।

प्राथमिकता बदलनाImage Source: https://footage.framepool.com/

बाहर डिनर करना
शादी के बाद कुछ महीनों तक मन में प्यार के, रोमांस के फूल खिलते हैं जिसके कारण हर दिन रात को बाहर डिनर होता है और बॉडी फैट में इजाफा होता चला जाता है।

बाहर डिनर करनाImage Source: https://s27.postimg.org/

गर्भावस्था के बाद
गर्भवती होने के बाद और मां बनने के बाद शारीरिक प्रकिया बदल जाती है और अनुसूची में भी परिवर्तन आ जाता है। इस कारण वजन का बढ़ना स्वाभाविक होता है।

गर्भावस्था के बादImage Source: https://www.comlas.it/

ज्यादा ख्याल
कुछ महिलाएं बहुत ही किस्मत वाली होती हैं जिन्हें पति का भरपूर प्यार मिलता है। ऐसे पति अपनी पत्नी का बहुत ख्याल रखते हैं। वो अपनी पत्नियों को बिस्तर से भी नहीं उतरने देते हैं। ऐसे में पति का मोटापा कम और पत्नी का बढ़ जाता है।

ज्यादा ख्यालImage Source: https://cdn.bn.banglanews24.com/

आलसीपन
शादी के बाद अगर पत्नी सिर्फ पति के साथ है तो उसका मोटापा तेजी से बढ़ता है क्योंकि वह आलसी हो जाती हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपने आपको ऐसे में किसी ना किसी काम में व्यस्त रखें।

आलसीपनImage Source: https://attachment.van698.com/

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments