महिलाओं के ब्यूटी सेंस पर नजर रखते हैं पुरूष !

-

बदलते वक्त के साथ महिलाओं में मेकअप का क्रेज भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एकतरफ जहां मेकअप महिलाओं की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है, वहीं दूसरी और आजकल उनका मेकअप ही उनकी खूबसूरती के आड़े आ रहा है। आजकल के पुरूष इतने एडवांस हो गए हैं कि अब वो महिलाओं के मेकअप और ब्यूटी सेंस पर काफी ध्यान देते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि चेहरे को खूबसूरत और खामियां छिपाने वाले इस मेकअप पर सच में पुरूष नजर रखने लगे हैं।

महिलाओं-के-ब्यूटी-सेंस-पर-नजर-रखते-हैं-पुरूषImage Source: https://i.huffpost.com/

हालांकि सभी महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता है। लेकिन उनके मेकअप करने के कुछ गलत तरीके उनके पार्टनर के आगे उपहास का कारण बन सकते हैं। जिस मेकअप को महिलाएं पुरूषों की नजरों में आने के लिए करती हैं। उसी मेकअप को लेकर आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। आज हम आपको मेकअप से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं। जो आपके पार्टनर को बिल्कुल भी पंसद नहीं आती है।

बहुत ज्यादा फाउंडेशन
फाउंडेशन का इस्तेमाल अकसर चेहरे के दाग धब्बों और उनकी खराबियों को छिपाने के लिए होता है। जिसके बाद आपकी त्वचा काफी खूबसूरत और एकदम स्मूद लगने लगती है। लेकिन कईयों को यह तक पता नहीं होता कि फाउंडेशन सिर्फ इतना ही लगाना चाहिए जितना कि किसी को पता ना चलें। जिस चक्कर में कई लड़कियां इसे बहुत ज्यादा मात्रा में लगा लेती है। जिसे सामने देखने वाला अच्छी तरह से जान लेता है, कि आपको फाउंडेशन लगाना नहीं आता है। ऐसे में आपको सिर्फ बहुत हल्की मात्रा में ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए |

बहुत-ज्यादा-फाउंडेशनImage Source: https://vtv1.vcmedia.vn/

आंखों पर ज्यादा ग्लिटर, शिमर
यह सच है कि आंखे दिल का झरोखा होती हैं, और अपने पार्टनर की आंखों में आंखे डालकर झांकना किसे पसंद नहीं होता। लेकिन क्या आपको पता है की आपकी आंखों पर गलत तरिके से लगा यह ग्लिटर और शिमर आपके पार्टनर के साथ बिता रहे इन प्यार भरे लम्हों पर पानी फेर सकता है। ऐसे में आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली चीज यह है कि आप अगर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट नहीं हैं तो अपनी आखों पर ध्यान से ग्लिटरी और शिमरी आई शैडो का इस्तेमाल करें। वैसे आपको बता दें कि अगर आपको आई शैडो लगाने में दिक्कत आती है तो आपके लिए मैट शैडो सबसे अच्छा रहेगा। क्योंकि यह अपनी जगह से फैलकर आंखों के आसपास नहीं चिपकता है।

आंखों-पर-ज्यादा-ग्लिटरImage Source: https://www.mrkate.com/

फेस पर ब्रॉन्‍जर
महिलाएं अकसर अपने चेहरे के स्किन टोन को और ज्यादा दिखाने के लिए ब्रॉन्‍जर लगाना पसंद करती हैं। लेकिन आपको बता दें कि आपके पार्टनर को आप जैसी हैं, उसी स्किन टोन में देखना अच्छा लगता है। फिर भी अगर आप ब्रॉन्‍जर का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो उसे पूरे चेहरे पर बिल्कूल ना लगाएं, यह आपकी चेहरे की खूबसूरती पर धब्बा लगा सकता है। बल्कि इसे हल्का-हल्का सा लगाएं साथ ही नाक वाले हिस्से पर हल्का सा स्ट्रोक दें।

फेस-पर-ब्रॉन्‍जरImage Source: https://xvatit.com/

गलत तरीके से लिप लाइनर लगाना
आप महिला हैं, तो आपने भी जरूर नोटिस किया होगा कि जब भी कोई पुरूष किसी महिला से बात करता है तो उसका सारा ध्यान सिर्फ महिला के होंठो पर ही होता है। उनकी नजरें सिर्फ महिला के होठों पर ही टिकी रहती है। ऐसे में महिलाएं सबसे ज्यादा ध्यान अपने होठों को खूबसूरत बनाने में रखती हैं। जिसके लिए वह लिप लाइनर और लिप्सिटक का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई महिलाएं ऐसी होती हैं जिनको सही से लिप लाइनर लगाना तक नहीं आता है। ऐसे में महिलाओं को थोड़ा सा अलर्ट रहने की जरूरत है, क्योंकि आपकी यह छोटी सी लापरवाही आपके पार्टनर के सामने आपके ब्यूटी सेंस के मजाक का कारण बन सकती है। महिलाओं को चाहिए कि लाइनर का इस्तेमाल लिप्टिक की तरह ना करके सिर्फ आउटलाइन की तरह करें। साथ ही लिप लाइनर से मैच करती हुई लिप्सिटक का ही इस्तेमाल करें।

गलत-तरीके-से-लिप-लाइनर-लगानाImage Source: https://makeup.sarzade.com/

ड्राइ स्किन
आपकी स्किन अगर कोमल होगी तो कोई भी पुरूष उसे छुए बगैर नहीं रह पाएगा। पुरूषों को अपनी पार्टनर की मुलायम त्वचा को छुना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में हर महिला की चाहत होती है कि उसे अपने पार्टनर से वही प्यार भरा स्पर्श हमेशा मिलता रहे। जिसके चक्कर में महिलाएं एकसर अपने चेहरे और हाथ पैरों पर तो बहुत ध्यान देती हैं। लेकिन अपनी बॉडी को मॉश्चराइज्ड नहीं करती। जिससे उनकी त्वचा में रूखापन आ जाता है। ऐसे में महिलाओं को अपनी बॉडी पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। महिलाओं को चाहिए की वह अपनी हॉडी की स्किन को हाईड्रेट रखने के लिए हॉट शॉवर लें, साथ ही अपने आपको प्रदूषण से बचा कर रखें और एवोकेडो ऑयल से मसाज करें।

Dry-SkinImage Source: https://mmbiz.qpic.cn/

चिपकी आइलैशिज
मस्करा आंखों को सुंदर और खूबसूरत दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन वहीं मस्कारा जब जरूरत से ज्यादा हो जाता है, तो आपकी आइलैशिज आपस में चिपकने लगती है। जिससे सामने देखने वाले पर आपका गलत इंप्रेसन पड़ता है। वहीं पुरूषों की नजरों से भी आपके मेकअप की ये खरीब छिपती नहीं है। हालांकि आइलैशिज का आपस में चिपकना खराब क्वालिटी के मस्कारा इस्तेमाल करने पर भी होता है। ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए अच्छी क्वालिटी का मस्कारा लगाएं। जो आपकी ऑरिजनल आइलैशिज की कमियों को दूर कर उन्हें अच्छा दिखाए।

चिपकी-आइलैशिजImage Source: https://images.onlymyhealth.com/

पीले-पीले दांत
माना लड़कियों की एक मुस्कुराहट किसी भी इंसान को अपना दिवाना बना सकती है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि उस मुस्कुराहट के पीछे छिपे आपके ये पीले-पीले दांत अगर किसी पुरूष को दिख जाएं तो क्या होगा? महिलाएं के बारे में अकसर एक चीज जो देखी जाती है, वो यह है कि महिलाएं अपने आपको खूबसूरत दिखाने के लिए अपने होठों पर लिप्सटिक लगाने में ज्यादा ध्यान देती हैं। लेकिन आप भी सोचिए लिपस्टिक लगाने से दातों का पीलापन तो नहीं छुप सकता ना, ऐसे में सबसे जरूरी है की आप अपने दातों को हमेशा अच्छे से ब्रश करें। उन्हें घरेलू पायों से चमकाने की कोशिश करें या पॉलिश करवाएं।

पीले-पीले-दांतImage Source: https://1.bp.blogspot.com/
Nainahttps://hindi.blushin.com
"जिंदगी कितनी खुबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखे खोल ले वहीँ हम इसे देख सकते है ।"

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments