थ्रेडिंग कराने के बाद भूलकर भी ना करें ये गलतियाँ, हो सकती हैं खतरनाक

-

 

थ्रेडिंग की मदद से आप अपनी आईब्रो को आसानी से शेप में ला सकती हैं। यह करना उन सब महिलाओं के लिए काफी आवश्यक हो गया हैं जो खुद को सुंदर बनाएं रखना चाहती हैं। भौहों की थ्रेडिंग करने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती हैं।

अपने चेहरे के आकार एवं उम्र को देखकर भौहों को बनाना चाहिए, लेकिन थ्रेडिंग कराने के बाद कई बार आपको खुजली, रेडनेस और इरिटेशन की परेशानी से गुजरना पड़ता हैं। इसके पीछे आपकी कुछ गलतियाँ हैं जिसे ब्यूटी पार्लर से आने के बाद आप अनजाने में कर बैठती हैं। आइए जानते हैं थ्रेडिंग कराने के बाद किन गलतियों से बचना चाहिए।

थ्रेडिंगImage Source: 

यह भी पढ़ें – थ्रेडिंग के बारे में आप नहीं जानती होंगी यह 5 बातें

1. मेकअप ना करें (Do not makeup) –

अक्सर महिलाएँ समय की कमी होने के कारण किसी पार्टी या फंक्शन में जाने से कुछ देर पहले पार्लर जाती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो अपनी आदत बदलें क्योंकि ऐसे मौके पर बिना मेकअप के जाने का कोई सवाल नहीं होता हैं और मेकअप से आपको इरिटेशन हो सकती हैं। हमेशा थ्रेडिंग कराने के तीन – चार घंटे बाद ही मेकअप करें। खासकर आई मेकअप के साथ इस बात का जरूर ध्यान रखें।

Do not makeupImage Source: 

2. फ्रेग्नेंस वाले प्रोडक्ट का ना करें इस्तेमाल (Do not use fragrance product) –

आपको बता दें इसे कराने के बाद आईब्रो के आसपास की स्किन ड्राई हो जाती हैं। इससे बचने के लिए आप मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं, पर ये तो आपको ड्राईनेस से छुटकारा दिलाएगा, लेकिन रेडनेस और इरिटेशन की वजह बन सकता हैं इसलिए थ्रेडिंग के बाद कम से कम एक दिन तक इस हिस्से में फ्रेग्नेंस वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें। इसके बदले आप एलोवेरा जेल लगा सकती हैं।

Do not use fragrance productImage Source: 

यह भी पढ़ें – थ्रेडिंग के बाद होने वाले पिंपल को रोकने के उपाय

3. गर्म पानी या स्टीम अवॉइड करें (Avoid hot water or steam) –

थ्रेडिंग कराने से पहले आप चाहे तो हॉट शावर ले सकती हैं। इससे आपके ब्रो हेयर सॉफ्ट हो जाएंगे और इसे करना आसान होगा, लेकिन इसे कराने के बाद कम से कम दो घंटे तक गर्म और स्टीम से से दूरी बनाएं रखें। आपको बता दें इसे कराने के बाद स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती हैं और हॉट शावर से रेडनेस की समस्या होने की संभावना बढ़ जाती हैं।

Avoid hot water or steamImage Source: 

4. बार – बार स्किन को ना छुएं (Do not touch the skin again and again) –

अक्सर कुछ महिलाएँ अपनी आईब्रो का शेप चेक करने के लिए उस हिस्से को बार – बार छूने की गलती करती हैं, तो आप ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें। आपको बता दें कि थ्रेडिंग कराने के बाद स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती हैं ऐसे में इसे बार – बार छूने से इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती हैं और आपकी एक छोटी – सी गलती आपको परेशानी में डाल सकती हैं। अगर आपको उस हिस्से में खुजली, इरिटेशन महसूस हो तो आप गुलाब जल या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Do not touch the skin again and againImage Source: 

यह भी पढ़ें – ये मेकअप प्रोडक्ट्स देंगे आपकी आईब्रो को परफेक्ट लुक

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments