बच्चों के लिए विशेष सावधानियां

-

बच्चे के आगमन से और उसकी किलकारियों से सभी का मन खुश हो जाता है। पर जैसे-जैसे आपका बच्चा बड़ा होता जाता है आपकी परेशानियां भी बढ़ने लगती है। जिसके लिये हर मां-बाप को उस समय सतर्कता बरतने की आवश्कता होती है। और ऐसे समय में ज्यादा सावधानी बरतना पड़ती है जब आपका बच्चा अकेला खेल रहा हो या घर में अकेला घूम रहा हो। इसके लिए बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपको सेफ होम बनाना चाहिए। यदि बच्चा थोड़ी देर भी घर में अकेला हो या खेल रहा हो तो सेफ होम में उसकी सुरक्षा हो सकती है।

बच्‍चे के आगमन से और उसकी किलकारियोंImage Source: https://cdn.sheknows.com/

इसके अलावा बच्चे की सुरक्षित रखने के ऐसे कई रास्ते है जिनके बारे में आप अनजान है आइए हम आपको कुछ ऐसे ही पहलुओं के बारे में बता रहे हैं जिससे कि आप बच्चे की सुरक्षा सही तरीकों से कर सकते है। बताते हैं कि अपने लाडले बच्चे की सुरक्षा कैसे कर सकती है।

इसके अलावा बच्‍चे की सुरक्षितImage Source: https://www.karengagebensleypt.com/

बच्चे के अकेला ना रहने दें
बच्चे जब खिसकना या चलना सीख जाते है तो वो एक स्थान पर रहना कभी पंसंद नही करते हमेशा यहां वहां हरकते करते रहते हैं, इसलिए ऐसे समय में बच्चे पर विशेष ध्यान देने की आवश्कता होती है। इसके लिये सबसे जरूरी है कि आप बच्चे को कभी भी अकेला न छोड़ें। यदि आप बाहर जा रहे हैं तो बच्चे को साथ ले जायें, बेबी वॉकर पर रखने के बाद भी बच्चे को अकेला न छोड़ें

Baby with mom in the bedImage Source: https://0.everyday-families.com/

बच्चे के सोते समय भी पास ही रहे
आपका बच्चा जब सो जाता है तो आप उसे बेड पर सुला देती है और उस समय वो अकेला रहता है कभी कभी बच्चा पास में रखी चीजों के बीच उलझ कर रह जाता है जिससे अनहोनी होनी की संभावनाए भी बढ़ सकती है ऐसे समय में बच्चे के पास रखी चीजों को दूर कर दे या फिर समय समय पर उसके पास जाते आते रहे।

TK20140618-077.jpgImage Source: https://nationalpostcom.files.wordpress.com/

कार पर सामने की सीट से दूर रखें
बच्चे को आप आगे की सीट पर बैठाने की गलती कभी ना करें उसे हमेशा पीछे की सीट पर ही बैठायें। क्योकि बच्चे ज्यादा नटखट होते है। और आगे की सीट पर बैठकर वो ऐसी गलती कर जाते है जो सबसे बड़ी दुर्घटना बन सकती है। कार में बैठाने के बाद चाइल्ड लॉक का प्रयोग जरूर करें, और बच्चे के लिए बाजार से कार की अतिरिक्त सीट जरूर खरीदें।

कार पर सामने की सीट से दूर रखेंImage Source: https://i1.icdn24.gr/

बच्चे को मच्छरों से बचाएं-
बच्चों को बाहरी मौसम के साथ हर तरह से सुरक्षा करने की आवश्कता होती है। ज्यादातर बच्चे को बीमारियां मच्छरों के काटने पर हो जाती है। जिससे कई प्रकार की बीमारियां होती है। बच्‍चों को इन खतरों से बचाने के लिए घर पर मच्छरदानी या टिकिया का उपयोग कीजिए।

maccharImage Source: https://www.onlymyhealth.com/

बच्चे को नहलाते वक्त रखें सावधानियां
जब आप बच्चे को साफ सुथरा करने के लिए बाथ पर ले जाती है तो उस समय अकेला बिल्कुल ना छोड़े, और पानी का तापमान हमेशा 38 डिग्री सेंटीग्रेट तक का होना चाहिये इसके अलावा पानी अधिक गर्म तो नही है इसके लिये पहले अपनी उंगलियों से या फिर हाथ की कोहनी से पानी की जांच कर लें बच्चे को ज्यादा देर तक बॉथ टब में न छोड़ें क्योंकि गर्म पानी में उनकी बॉडी खराब हो सकती है।

बच्‍चे को नहलाते वक्‍त रखें सावधानियांImage Source: https://s.yimg.com/

बच्चों के खिलौने
बच्चो के लिए खिलौने चुनते वक्त इस चीज का खास ध्यान रखे कि बच्चे के लिए जो भी खिलौने लें वो बच्चे के लिए सुविधा अनुसार हो,कोशिश करें कि आप कम आवाज़ वाले खिलौने ही लें क्योकि तेज आवाज़ वाले खिलौनों से बच्चे की सुनने की क्षमता के खोने का ज्यादा डर हो सकता है जो भी खिलौने आप बच्चों को दें बैटरी से चलने वाले होने चाहिए। तार से चलने वाले खिलौनों से बच्चों का गला दबने का खतरा ज्यादा बना रहता है। इसके साथ ही कोशिश करें कि बच्चों को साफ्ट खिलौने अधिक दें।

बच्‍चों के खिलौनेImage Source: https://cache1.asset-cache.net/

सीढ़ियों हो सकती है खतरनाक
जिनके घर पर सीढ़ीया होती है उन्हें अपने बच्चे के लिये काफी सतर्क होकर रहना पड़ता है। यदि आप सेफ्टी चाहती है तो आप अपनी सीढ़ीयों पर ऊपर और नीचे चाइल्ड सेफ्टी गेट लगावाइये और यह भी ध्‍यान रखिये कि वो ठीक से लगे हैं या नहीं। सेफ्टी गेट की ओपनिंग बड़ी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इसमें से बच्चा अपना सिर बाहर निकाल सकता हैं, जो कि खतरनाक है।

सीढ़ियों हो सकती है खतरनाकImage Source: https://mombaby.tw/

खानपान का रखे ख्याल
बच्चे जब छोटे होते है तब उनके खाने पीने पर विशेष ध्यान देना होता है। ज्यादा खाना या फिर कोई ऐसी चीज जो उनके गले पर अटक कर खतरा पैदा कर दे इन चीजों के खाने से बच्चों को बचाना चाहिए । ज्यादातर बच्चों की आकस्मिक मौत का कारण इस प्रकार की गलती ही बनती है। 1 साल तक की उम्र के बच्चों में ऐसी मौत ज्यादा देखी जाती है। बच्चों को बड़े आलू के टूकड़े, मूंगफली का दाना, पॉपकॉर्न, अंगूर, कच्ची सब्जियां ये सभी खाना खतरे की निशानी बन सकता है।

खानपान का रखे ख्यालImage Source: https://static.eatwell101.com/

इलेक्ट्रिक बिजली के समान बच्चों की पहुंच से बाहर रखें
बच्चों के अकेले खेलने का सबसे बड़ा खतरा बिजली के फैले वायर और कॉर्ड होते है जो इनकी मौक का कारण बन जाते है। इसलिए बिजली के तार इलेक्ट्रिक के प्लग बच्चों की पहुंच से काफी दूर होने चाहिए, यदि उनके पास भी कोई प्लग लगा है तो शॉर्ट पिन वाले प्लग का प्रयोग कीजिए।

इलेक्ट्रिक बिजली के समान बच्चोंImage Source: https://parent.guide/

अन्य समान
घर पर पड़ी छोटी से-छोटी चीजें बच्चे के लिये नुकसान पहुचां सकती है। क्योकि बच्चे जो भी नीचे पड़ी चीजों को तुरत ही मुंह पर डाल लेते है क्योकि वो हर चीजों को खाने की समझते है। इसलिये आपकी टेबल फ्लोर, कोई भी छोटी चीज जैसे- घड़ी के छोटे सेल,सिक्के,पिन,स्ट्रेपलर पिन ड्रॉइंग पिन जैसी खतरनाक चीजों को बच्चों की पहुंच से काफी दूर रखे क्‍योकि बच्चे इसे मुंह में डाल सकते हैं। स्टोव, रेडिएटर, स्पेस हीटर और हॉट वाटर टैप्स आदि हमेशा गर्म न रखें, बच्चे इसे छूकर जल सकते हैं।

अन्य समानImage Source: https://1.bp.blogspot.com/

बच्चों की सुरक्षा आपके हाथ में है क्योंकि बच्चे अनजान होते हैं और उनको सही गलत के बारे में पता नहीं होता। बच्चे वो सब काम करते है जिससे उनकी जान को खतरा बन सकता है हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को अमल करें और अपने बच्चों को सुरक्षित करें ।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments