इन इशारों से जानें कि वो शादी से कर रहे हैं इंकार

-

शादी को हमारे देश में एक संस्था का दर्ज़ा दिया जाता है और इसको महज दो शरीरों का नहीं बल्कि दो आत्माओं का मिलन कहा जाता है। आपमें से कई लोग या तो शादीशुदा होंगे या कुछ लोग शादी की दहलीज पर दस्तक देने वाले होंगी। कई बार आपके सामने वाला सख्श आपने घरवालों की इच्छा के चलते आपसे शादी के ही हां तो कर देता हैं पर वो असल में इस शादी के लिए तैयार नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको उन संकेतों के बारे में विस्तार से बताने जा रहें हैं जिनसे आप शादी से जुड़ी अपने पार्टनर के दिल की बता को आसानी से जान पाएंगी।

तो आईये उन संकेतों को जानें-

यह भी पढ़े- जानें किन कारणों से आती हैं तलाक लेने की नौबत

1. अक्सर आपकी सलाह न लेना

These-signs-reveal-if-he-is-denying-to-get-marriedimage source:

अगर आपका साथी किसी छोटी या बड़ी मुसीबत में हो और वह आपसे उस मसले पर विचार-विमर्श करना भी जरूरी ना समझें, तो इसका अर्थ कहीं न कहीं ये ही निकलता है कि वो आपको उम्मीद से कम महत्त्व दे रहे हैं। ऐसे में आप इस रिश्ते में सतर्क हो जाएं क्योंकि यह रिश्ता आपको शादी तक ले जाए, यह जरूरी नहीं हैं।

2. बात करने से कतराना-

These signs reveal if he is denying to get married 2image source:

अक्सर ऐसा देखने और सुनने को मिलता है कि जब हम रिलेशनशिप में काफी अरसे से होते हैं, तो कहीं न कहीं थोड़ी मनमुटाव की स्थिति आ ही जाती है, पर फिर ऐसी उलझनें आसानी से सुलझ भी जाया करती हैं। परेशानी की वजह तब पेश आती है जब आपका पार्टनर आपसे लंबे अरसे तक फोन पर या कहीं पर भी बात करने से कतराने लगे, अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो आप सजग हो जाएं, ये संकेत शादी के लिए शुभ नहीं है।

यह भी पढ़े:-पति की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आप रखें इन बातों का ध्यान

3. आपसे फ्यूचर प्लान डिस्कस न करना-

These signs reveal if he is denying to get married 3image source:

यदि किन्हीं कारणवश आपका बॉयफ्रेंड आपसे अपने भविष्य के बारे में बात करने से ना-नुकुर कर रहा हो और आपके साथ परिवार या बच्चों का जिक्र नहीं कर रहा हो, तो आपको समझने की जरूरत है कि कहीं आपने शादी के लिए गलत साथी तो नहीं चुन लिया है।

4. अपनी फीमेल फ्रेंड्स से न मिलवाना-

These signs reveal if he is denying to get married 4image source:

स्कूल, कॉलेज या ऑफिस के दोस्त हर किसी के होते हैं, उनमें पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल हैं। अगर वो आपको अपने फीमेल फ्रेंड्स, खास तौर पर जिनपर आपको थोड़ा शक हो, उनसे नहीं मिलवाना चाह रहा हो और आपके काफी जोर देने पर भी आनाकानी कर रहें हों, तो एक बार फिर सोच लें कि शादी के लिए आपका निर्णय किस हद तक सही है।

यह भी पढ़े- समझदार लड़की पार्टनर से अक्सर छिपाती हैं यह बातें

5. आपकी फैमिली को नजरअंदाज करना-

These signs reveal if he is denying to get married 5image source:

आपके माता-पिता या फैमिली के अन्य सदस्य किसी फंक्शन में शामिल हो रहें हो और वो इस फंक्शन में आने से आनाकानी करने लगें, तो ये भी सोचने वाली बात है कि ऐसी क्या वजह है जो वो आपकी फैमिली को इग्नोर कर रहा है।

6. जरूरत पड़ने पर काम न आना-

These-signs-reveal-if-he-is-denying-to-get-marriedimage source:

प्यार के रिश्ते में एक-दूसरे के लिए भाव और समर्पण दोनों प्रचुर मात्रा में होने चाहिए और ऐसे में व्यक्ति एक-दूसरे की छोटी-बड़ी हर तरह की मुसीबत में साथ खड़ा मिलता है। यदि आपका प्यार ईमानदार और रिश्ते के लिए समर्पित है तो आपका पार्टनर आपकी हर मुसीबत में दो कदम आगे बढ़ के आपकी सहायता को तत्पर दिखाई देगा, यदि ऐसा नहीं है तो समझ लीजिये दाल में कुछ काला है।

आखिरी में हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि रिश्ते की परिपक्वता की परख हर व्यक्ति में होनी चाहिए अन्यथा जो पार्टनर आपने चुना है, वह आपके जन्म-जन्म का साथी बन सकता है या नहीं इस पर हमेशा ही सवाल बना रहेगा।

यह भी पढ़े- अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments