ब्रेकअप के पीछे हैं ये कुछ मुख्य वजहें

-

प्रकृति में एक – दूसरे के प्रति आकर्षण एक सामान्य – सी बात हैं। ये आकर्षण रिश्तों में प्रेम लाता हैं। इस प्रेम भरे रिश्ते को समझदारी से संभालना भी होता हैं। पर, हमेशा यह आसान नहीं होता हैं। प्रेम में होना आश्चर्यजनक हैं पर इसका टूटना बहुत ही दर्दनाक होता हैं। जिन्होंने हाल ही में इस ब्रेकअप का सामना किया हैं कोई उनके दिल से तो पूछे कि उन पर क्या बीत रही हैं ? आइए जानते हैं इस ब्रेकअप के पीछे के कुछ दर्दनाक कारणों के बारे में।

यह भी पढ़ें – ब्रेकअप के बाद एक्स बढ़ा रहा है नजदीकियां, तो अपनाएं यह तरीके

1. ब्रेकअप सबसे अधिक कष्टदायक हैं (This hurts the most)-

This-hurts-the-mostimage source:

व्यक्तित्व और सामाजिक मनोविज्ञान के ऊपर हाल ही में हुए एक अध्ययन से पता चला हैं कि जब किसी व्यक्ति का ब्रेकअप होता है तो यह लोगों को काफी बुरी तरह से प्रभावित करता हैं। इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता हैं इसलिए एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए।

2. ब्रेकउप क्यों होते हैं (Why people breakup)-

Why-people-breakupimage source:

ब्रेकअप का कारण बहुत ही आम हैं। पार्टनर को खुद के लिए समय नहीं मिलता हैं या वे महसूस करते हैं कि वे सभी के लिए भावनात्मक रूप से काम कर रहें हैं और कभी – कभी पार्टनर एक दूसरे में रूचि खो देते हैं।

यह भी पढ़ें – ब्रेकअप के बाद भी इन सेलेब्स ने अपने दोस्ती को रखा बरकरार

3. तुलनात्मक अस्वीकृति हैं कठिन (It is very tough for someone to handle comparative rejection)-

It-is-very-tough-for-someone-to-handle-comparative-rejectionimage source:

तुलनात्मक अस्वीकृति सबसे कठिन बात हैं। जिसे कोई-कोई ही संभाल सकता हैं। अगर किसी के दिल की गहराई में यह बात बैठ जाती हैं कि उन्हें उसे किसी और की वजह से अस्वीकार कर दिया गया हैं तो रिश्तों में कड़वाहट आ जाती हैं। जो ब्रेकउप का कारण बनती हैं।

4. बेवजह ब्रेकअप (Breakup without reason)-

Breakup-without-reasonimage source:

यह तुलनात्मक अस्वीकृति के समान हैं। जब आप अपने पार्टनर से किसी भी कारण के बिना ब्रेकअप होता हैं तो यह अधिक दर्दनाक होता हैं और अधिकतर समय पार्टनर संदेहास्पद हो जाता हैं।

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड और टीवी की ये हसीनाएं ब्रेकअप के बाद हो गई और हसीन

5. ईमानदारी बरतें (Be honest)-

Be-honestimage source:

आप जो महसूस करते हैं ईमानदारी से उसे अपने पार्टनर के सामने बयान करें। अगर आप अपने रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा तरीका हो सकता हैं। ज्यादा बातें ना करें और ईमानदारी और शांति से ब्रेकउप का सामना करें।

6. आश्वासन (Reassurance)-

Reassuranceimage source:

अपनी सोच और अपनी धारणाओं की वजह से अपने पार्टनर को कभी न छोड़े। बिना वजह आप अपने एक अच्छे पार्टनर को खो सकते हैं इसलिए ब्रेकअप से पहले हमेशा अपने संदेहों के बारे में आश्वस्त हो लें।

यह भी पढ़ें – ब्रेकअप के बाद सोशल साइट्स पर इन बातों को ना करें शेयर

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments