बॉलीवुड एक्ट्रेस पर छाया व्हाइट स्किन ट्रीटमेंट का जादू

-

स्टारडम धन तो लाता ही हैं पर क्या आपको पता हैं ये गोरापन भी लाता हैं। इस आधुनिक युग में आज भी औरत की सुंदरता उसके गोरेपन के पैमाने पर नापी जाती हैं। हालांकी लोगों को चमकदार त्वचा पसंद आती हैं लेकिन भव्यता (ELEGANCE) के साथ सुंदरता का अलग ही आकर्षण हैं। गोरे रंग की त्वचा का जुनून इतना गहरा हैं कि बॉलीवुड़ की खूबसूरत स्टार्स भी अपने आप को नहीं रोक पा रहीं हैं। पहले फेयरनेस ट्रीटमेंट, विदेशों में ही कराए जाते थे… लेकिन बढती तकनीक के कारण ये ट्रीटमेंट हमारे देश में भी मौजूद हैं, लेकिन फिर भी कुछ एक्ट्रेस विदेशों में ही इस ट्रीटमेंट को कराना उचित समझती हैं। चलिए आपको बताते हैं किन बॉलीवुड हसिनाओं के बारे में जिन्होने व्हाइटस्किन ट्रीटमेंट कराया हैं ।

wwImage Source: https://bubbleonfire.files.wordpress.com/

1- काजोल
काजोल का बॉलीवुड में वापसी से कौन खुश नहीं था !!  लेकिन क्या आपने इनके अंदर कोई बदलाव देखा? जी हां उनकी स्किन पहले से ज्यादा फेयर थी.. आपको याद है काजोल की पहली फिल्म बाजीगर, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धमाल मचाई थी? हम सबको उनके डस्की कॉम्प्लेक्शन ने खूब लुभाया था.. इसके बावजूद भी काजोल ने फेयरनेस ट्रीटमेंट कराया.. हालांकि काजोल ने इसे से निकारते हुए कहा कि ये उनके लाइफस्टाइल के बदलाव की वजह से हुआ हैं। काश इस लाइफस्टाइल से सबका रंग गोरा होता।

KajolImage Source: https://i.ytimg.com/

2- श्रीदेवी
हम जानते हैं कि आपको इनका नाम सुनकर हैरानी हुई होगी। हमें लगता हैं कि बॉलीवुड़ इंडस्ट्री में फिर से फिट होने के लिए उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। जैसा कि आप जानते हैं कि श्रीदेवी ने कई सालों तक बॉलीवुड में काम किया हैं.. तो उनकी स्किन टोन का ये बदलाव हम आसानी से पहचान सकते हैं।

SrideviImage Source: https://cdn.bollywoodbubble.com/

3- रेखा
जहां हम बात कर रहे हैं स्किन टोन के बदलाव के बारे में तो बॉलीवुड की उमराव जान रेखा कैसे पीछे रह सकती हैं। वो हमेशा बॉलीवुड़ में अपने बोल्ड, डस्की लुक से पहचानी गई हैं। बढ़ती उम्र के बावजूद, उनकी स्किन में आज भी उतनी ही चमक और खूबसूरती हैं। अब आप इस खूबसूरती का राज तो जान ही गए होंगे।

RekhaImage Source: https://www.theplace2.ru/

4- प्रियंका चोपड़ा
हाल ही में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड से सम्मानित हुई प्रिंयका चोपड़ा एक ऐसी भारतीय अभीनेत्री हैं जिन्होनें कई प्लास्टिक सर्जरी और व्हाइटस्किन ट्रीटमेंट कराया हैं। आप उनकी मिस वर्लड की तस्वीर और अब की तस्वीरें देख कर पहचान सकते हैं। जब की आज तक इस एक्ट्रेस ने ये बात कबूल नहीं की हैं | प्रियंका को कॉस्मेटिक सर्जरी की रानी कहना भी गलत नहीं होगा। शायद उन्हें अपना डस्की रंग सफलता के सफर में रुकावट लग रही थी, इसी वजह से ये ट्रीटमेंट करवाना पड़ा।

Priyanka ChopraImage Source: https://images.fashionnstyle.com/

5- बिपाशा बसू
बॉलीवुड की बंगाली सौंदर्य बिपाशा बसू ने अपने डिंपल और डस्की रंग को लेकर पहचानी गई हैं। हालांकि उन्होने ये दा वा किया हैं कि वो अपने स्किन टोन से बहुत खुश हैं। लेकिन उनका नाम हमेशा उन एक्ट्रेस कि लिस्ट में शामिल हुआ हैं जिन्होने फेयरनेस सर्जरी कराई हैं। बिपाशा ने अपने चेहरे पर स्किन ब्लीचिंग कराई हैं जिससे चेहरा हमेशा के लिए गोरा दिखता हैं।

Bipasha BasuImage Source: https://1.bp.blogspot.com/

6- हेमा मालिनी
आप ये सुनकर हैरान हो जाएगें ज्यादातर पुरानी एक्ट्रेस की संख्या ज्यादा हैं, जिन्होनें फेयरनेस सर्जरी कराई हैं। जब की हेमा मालिनी रंग इतना डार्क नहीं रहा फिर भी उन्होनें ये ट्रीटमेंट कराना जरूरी समझा।

Hema MaliniImage Source: https://1.bp.blogspot.com/

7- शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी आईपीएल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं पर अफवाहों के चलते पता लगा है कि उन्होनें भी बेदाग और गोरा दिखने के लिए व्हाइटस्किन ट्रीटमेंट कराया हैं। लेकिन शिल्पा ने भी इन अफवाहों को गलत करार दिया हैं। लेकिन आप ही सोचिए की इस उम्र में भी उनकी दमकती त्वाचा का राज क्या है |

Shilpa ShettyImage Source: https://i.ytimg.com/

8- दिपिका पादूकोण
हमें पता हैं कि आपको इनका नाम सुन कर माथे पर शिकन आ गई होगी और दुख हो रहा होगा। ये नायिका हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी रहती हैं लेकिन फिर भी गोल्डन लुक्स पाने के लिए उन्हें फेयरनेस ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ा। उनके स्टनिंग और खूबसूरत लुक्स के बावजूद भी उन्हें इसकी जरूरत क्यों पड़ी ये वो ही बेहतर जानती होंगी।

Deepika PadukoneImage Source: https://nerdydevi.files.wordpress.com/

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments