सेहतमंद रहने के लिए जरूर करें नाशपाती का सेवन

-

नाशपाती एक ऐसा फल है जो कि स्वाद में अच्छा होने के साथ ही हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता हैं। हम आपको बता दें कि नाशपाती में उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इसी के साथ इसमें कई पोषक तत्व और मिनरल्स भी होते हैं। इसका सेवन करके आप खुद को कैंसर से मुक्त कर सकते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और इम्यूनिटी बढ़ाने की शक्ति भी होती है।

यह भी पढ़ेः जानें अमरूद के स्वास्थ्य लाभ

आइए आपको नाशपाती के कुछ फायदों के बारे में बताते हैं।

1 कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करना (Controls cholesterol)

Controls-cholesterolimage source:

नाशपाती में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिस कारण यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती है। इसका सेवन करके स्ट्रोक का खतरा 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है।

2 एलर्जी से मुक्ति (Fewer chances of allergic reactions)

Fewer-chances-of-allergic-reactionsimage source:

बाकि के फलों की तुलना में नाशपाती एलर्जी को दूर करने में मदद करती है। आप इसका सेवन करके आसानी से होने वाली एलर्जी को दूर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः आपके स्वास्थ्य के लिए वरदान स्वरूप है ये मिश्रित आहार

3 हड्डियों को करें मजबूत (Maintains bone health)

Maintains-bone-healthimage source:

नाशपाती का सेवन करके आपकी हड्डियों को कैल्शियम मिलता है। इसलिए आप इसका सेवन करना ना भूलें। इसका सेवन करके आप आसानी से अपनी हड्डियों को मजबूत बना सकती हैं।

यह भी पढ़ेः इन 5 स्वास्थ्य संबंधी आदतों को करें अपनी दिनचर्या में शामिल

4 एनर्जी बूस्टर (Energy booster)

Energy-boosterimage source:

जब कभी आपको आलस जैसा महसूस हो रहा हो ऐसे में आप नाशपाती का सेवन करें। इससे आपको एकदम से एनर्जी मिलती है।

5 बुखार का उपचार (Treats fever)

Treats-feverimage source:

बुखार होने पर भी आप नाशपाती का सेवन कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कूलिंग एजेंट्स होते हैं।

यह भी पढ़ेः चूना- जानिए आपके स्वास्थ्य के संबंध में इसके गुण और महत्त्व को

6 इम्यूनिटी बूस्ट (Boosts immunity)

Boosts-immunity2image source:

इसमें कॉपर, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स के अच्छे गुण पाएं जाते हैं। हम आपको बता दें कि इसका सेवन करके आप अपने शरीर को कई बीमारियों से दूर रख सकती हैं।

7 रेडिकल्स से लड़ने में मददगार (Fight against radicals)

Fight-against-radicalsimage source:

इसमें होने वाले कॉपर, विटामिन के, विटामिन सी रेडिकल्स से छुटकारा दिलाने में हमारी मदद मदद करते हैं।

यह भी पढ़ेः भिंडी में हैं स्वास्थ्य से जुड़े अनेकों गुण

8 कोलोन कैंसर से बचाव (Prevents colon cancer)

Prevents-colon-cancerimage source:

नाशपाती का सेवन करके आप कैंसर से भी छुटकारा पा सकती हैं। इसमें होने वाले फाइबर के तत्व ब्रेस्ट कैंसर को दूर करने में हमारी मदद करते हैं।

9 गर्भावस्था की परेशानियों को करें दूर (Prevents complications related to pregnancy)

Prevents-complications-related-to-pregnancyimage source:

गर्भावस्था के दौरान नाशपाती का सेवन करना अच्छा होता है। एक गर्भवति महिला को इसका सेवन रोजाना करना चाहिए।

यह भी पढ़ेः पपीते के 9 स्वास्थ्यप्रद गुण

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments