इंडियन स्किन टोन के अनुसार अपने बजट में पाएं ये 5 फाउंडेशन

-

बेशक आप अच्छे कपड़े पहन लें, ज्वैलरी पहन लें, मेकअप को थोप लें, लेकिन अगर आपने मेकअप में सबसे जरूरी चीज फाउंडेशन को सही से नहीं लगाया या फिर अपने स्किन टोन के हिसाब से इसको नहीं लगाया तो आप खूबसूरत नहीं दिख सकती हैं। महिलाओं की मेकअप किट का सबसे अहम हिस्सा होता है फांउडेशन, जिसे हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही चुनना चाहिए, लेकिन ज्यादातर महिलाएं अपने स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन के चयन को लेकर परेशान रहती हैं। आज हम आपके लिए इंडियन स्किन टोन के मुताबिक 5 ऐसे बेस्ट फाउंडेशन लेकर आए हैं जिनको आप अपने बजट में आसानी से ले सकती हैं। साथ ही इनका रिजल्ट भी काफी अच्छा आया है।

foundation-smallImage Source :https://images.reallyree.com/

L’Oreal Infallible 24 Hr Foundation – ज्यादातर महिलाओं को लॉरियल के फाउंडेशन काफी पसंद होते हैं। वैसे पंसद होने भी चाहिए। लॉरियल एक काफी बड़ा जाना माना नाम है। जिसमें से यह वाला फाउंडेशन जान लें कि सबसे बेस्ट है। इसे आप 11 रंगों में पा सकती है। साथ ही एक बार लगाने के बाद ये 24 तक आपको पूरा कवरेज देने का काम करता है। हालांकि हमने इस फाउंडेशन को खूद कभी इस्तेमाल नहीं किया है। लेकिन महिलाओं से मिली राय के मुताबिक यह बिना किसी टच-अप के 12 घंटे तक आराम से चल जाता है। वहीं इसकी कीमत 1325 रूपये भी है।

loreal-infallible-24h-foundation-liquid-powder-1Image Source :https://www.beautyholicsanonymous.com/

Maybelline Fit Me Matte + Poreless Foundation –  इस फाउंडेशन को आप रोजाना में आराम से इस्तेमाल कर सकती है। आमतौर पर ये फाउंडेशन आप सभी की स्किन टोन के मुताबिक ही है। जो ना सिर्फ आपकी स्किन टोन के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के टैक्सचर से भी मैच करता है। इसे नॉर्मल से लेकर ऑयली स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे अगर नेचुरल स्किन फिट कहे तो गलत नहीं होगा। यह सभी तरह की स्किन पर अपना काम दिखाता है। इसकी कीमत 525 रूपये है।

Maybelline-Fit-Me-Matte-and-Poreless-foundation-reviewImage Source :https://www.thirteenthoughts.com/

L’Oreal Magic Nude Liquid Powder – ये एक नॉन ग्रीसी लिक्विड पाउडर है। जो बिल्कूल फाउंडेशन की तरह ही लगता है। यह ऑयली स्किन वालों के लिए काफी बेस्ट है। लेकिन जब आप इसे ब्लेंड करते हैं तो यह पाऊडर में ट्रासफॉर्म हो जाता है। वहीं इसको लगाने पर यह एकदम नेचूरल लुक देता है। साथ ही इसको एक बार लगाने के बाद आपको टच-अप की जरूरत भी नहीं होती। वहीं बिन टचअप के भी ये 6-8 घंटे तक बना रहता है। इसकी कीमत 899 रूपये है।

Loreal-Liquid-Powder-9025Image Source :https://www.beautezine.com/

Lakme 9 to 5 Weightless Mousse Foundation – यह फाउंडेशन काफी हल्का यानि की लाइट होता है। जिसे आप रोजाना में आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको लगाने के बाद बिल्कूल भी ऐसा महसूस नहीं होगा की आपने इसको लगाया हुआ है। यह काफी अच्छी तरीके से ब्लेंड हो जाता है। साथ ही मैट फिनिशिंग भी देता है। इसको एक बार लगाने के बाद इसका असर आपको 6 घंटे तक दिखेगा। इसकी कीमत 575 रूपये है।

Lakme-9-to-5-Weightless-Mousse-FoundationImage Source :https://makeupandbeauty.com/

Revlon Photo Ready Air Brush Effect Make Up SPF 20 – इस फाउंडेशन को खासतौर पर जान लें कि उन लोगों के लिए बनाया गया है। जिनको पूरा दिन कैमरे के सामने रहना पड़ता है। उसे फेस करना होता है। वहीं अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो भी आप इसको आराम से इस्तेमाल कर सकती है। इसे वहीं सिंपल भाषा में फोटो रेडी फाउंडेशन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इसकी कीमत आप जान लें कि 1100 रूपये है।

maxresdefaultImage Source :https://i.ytimg.com/

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments