वेजाइनल वॉश खरीदने से पहले चेक करें ये 5 चीज़ें

-

हर महिला अपनी बाहरी सुंदरता को निखारने की कोशिश में लगी रहती है। लेकिन देखा गया है कि वह अपनी आंतरिक सुंदरता पर कोई विशेष ध्यान नहीं देती है। जो खासकर के बॉडी की साफ सफाई पर डिपेंड होती है। इस बात से वो खासकर अनजान रहती है कि आपका शरीर जितना साफ होगा उतना ही स्वस्थ भी रहेगा। इसके लिए शरीर की सुंदरता के साथ-साथ शरीर की बाहरी और आंतरिक रूप से की गई साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देना अति आवश्यक होता है। इसी सफाई के बीच खासतौर पर सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात योनि की आती है। जिसकी अगर सही तरह से देखभाल नही की गई तो बाहरी संक्रमण का असर हमारे पूरे शरीर में देखने को मिलता है। जिससे इंफेक्‍शन जैसी समस्याऐं तो होती ही है साथ में योनि में सूखापन, रैशेस और मूत्र मार्ग संक्रमण होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है।

bathing womenImage Source: boldsky

कई जानकार डॉ. महिलाएं योनि की सफाई के लिये वेजाइनल वॉश को उपयोग करने की सलाह देती हैं। जो योनि की सही देखरेख करते हुए उसकी आतरिंक रूप से सफाई करने के लिये उपयोग में लाये जाते है। योनि की सफाई अधिक क्षारीय चीजों से करना सही नहीं होता है। इसके लिये वेजाइनल वॉश काफी अच्छा साधन बताया गया है।

things to keep in mind before buying vaginal wash7Image Source: popbee

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको वेजाइनल वॉश से संबंधित कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे है। जिसे यदि आप खरीदने के बारे में विचार कर रही हैं, तो उन बातों को जरूर जान ले, जिनको इसे खरीदने से पहले आपके लिए जानना काफी आवश्यक है।

things to keep in mind before buying vaginal wash6Image Source: blogspot

तेज गंध वाले परफ्यूम से दूर रहे
वैसे तो बाजार में कई तरह के उत्पाद देखने को मिलते है जो अपने-अपने खूबसूरत कवर के जरिये आपको अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते है। कोई उत्पाद अपनी चमक दमक से तो कोई अपनी तेज सुंगधित खूशबू से। पर आप इस तेज गंध वाले वेजाइनल वॉश को खरीदने से काफी दूर रहें। क्योकिं इसमें पाये जाने वाले कठोर रसायन तत्व वेजाइना में एलर्जी और जलन, खुजली जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं। इसके लिये आप हमेशा काफी हल्की सुगंध वाला ही वेजाइनल वॉश खरीदें।

things to keep in mind before buying vaginal wash5Image Source: 16sucai

लैक्‍टिक एसिड की मौजूदगी
अगर देखा जाये तो काफी पुराने समय से महिलाएं योनि को साफ करने के लिये कच्‍चे दूध का उपयोग करती आ रही है। क्योकिं यह वहां की नाजूक त्वचा को काफी अच्छी तरह से साफ करता है, और वेजाइना की pH वेल्‍यू के बैलेंस को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसलिये जब भी आप बाजार से वेजाइनल वॉश खरीदें उसमें लैक्‍टिक एसिड की उपस्थिति के बारे में अवश्य रूप से जान लें।

things to keep in mind before buying vaginalImage Source: womensfavourite

ग्‍लिसरीन है जरूरी
ग्‍लिसरीन हमारी त्वचा में नमी प्रदान करने का काम करता है। इसलिये इसका उपयोग वेजाइना तथा उसके आस पास की जगहों पर नमी बनाए रखने में कारगार है। इससे त्वचा हमेशा हाइड्रेट बने रहती है साथ ही वेजाइना में रूखापन भी नही आता है।

things to keep in mind before buying vaginal wash3Image Source: ggpht

सोडियम लॉरेल सल्फ़ेट
वेजाइना का सफाई के लिये उपयोग में लाया जाने वाला सोडियम लॉरेल सल्फ़ेट एक कार्बनिक यौगिक होता है जिसका इस्तेमाल टूथपेस्ट या साबुन में झाग बनाने के लिये किया जाता है। जो हमारे शरीर को साफ करने में जब इसका इस्तेमाल साबुन या शैम्पू के रूप में किया जाता है। तो यह बैक्‍टीरिया से मुक्‍ति दिलाने का काम करता है और बाहरी संक्रमण से शरीर की रक्षा करता है। पर ज्‍यादा मात्रा में किया गया इसका उपयोग त्‍वचा में खुजली जलन के साथ रैशेस जैसी समस्याऐं पैदा कर सकता है।

things to keep in mind before buying vaginal wash2Image Source: ehowcdn

इसमें Capric Glyceride भी होना चाहिये-
यह भी त्वचा में नमी लाने का काम करता है जब भी आप वेजाइनल वॉश खरीदे उसमें ग्‍लिसरीन की उपस्थिति की जानकारी अवश्य रूप से जांच लें। क्योंकि इसमें मिली अन्य सामग्रियों के साथ ग्लिसरीन का भी इसमें होना काफी आवश्यक है।

things to keep in mind before buying vaginal wash1Image Source: kk

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments