अपने इंस्ट्राग्राम लाइक्स को बढ़ाने के लिए अपनाए इन सरल तरीकों को

-

अब न चौपाल लगती हैं, ना ही पत्र लिखे जाते हैं, जहाँ समाज किसी विषय पर चर्चा की जाएं। आज के इस तकनीकी युग में इसकी जगह इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया ने ले ली हैं। यह हमारे जीवन का एक अविभाज्य अंग बन गया हैं। सब कुछ नेटवर्किंग और सोशल साइट्स पर निर्भर हैं। जो फेसबुक और इंस्ट्राग्राम के रूप में हमारे मोबाइल सेट, कंप्यूटर सेट पर उपलब्ध हैं। इसके द्वारा भेजी गई फोटो या वीडियो तुरंत ही सैंकड़ो लोगों तक पहुँच जाती हैं।

इंस्ट्राग्राम बिजनेस को बढ़ाने और एक आम आदमी के काम को प्रोत्साहित करने में एक बड़ी हिस्सेदारी निभा रहा हैं। इसके एडवांस फीचर्स आपकी अन्य लोगों तक पहुँचने में मदद करता हैं। यदि आप भी इंस्ट्राग्राम पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का विचार रखती हैं तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सरल परन्तु आश्चर्यजनक तरीकों के बारे में।

यह भी पढ़ें – आपके डिप्रेशन का कारण कहीं फेसबुक तो नहीं

1. हमेशा सही समय पर पोस्ट करें (Always post at the right time) –

Amazingly Simple Hacks to Increase Your Instagram Likes 1image source:

हर बात को कहने का एक तरीका और सही समय होता हैं इसलिए सुबह 3 बजे कोई एक फोटो इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट करने का कोई फायदा नहीं हैं। यह अपना समय बर्बाद करने जैसा हैं क्योंकि आपके द्वारा किए गए पोस्ट के ऊपर बहुत सारी अन्य पोस्ट आ जाएगी और आपका पोस्ट गायब हो जाएगा। इसलिए अपने किसी फोटो या वीडियो को एक आदर्श समय पर ही पोस्ट करें। जो दोपहर 12. 30 बजे या शाम 8. 30 बजे होगा। ऐसे में आप किसी एप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

2. अपने पोस्ट के लिए सही हैशटैग का उपयोग करें (Use the perfect hashtags for your post) –

Amazingly Simple Hacks to Increase Your Instagram Likes 2image source:

इंस्ट्राग्राम पोस्ट में हैशटैग एक बड़ी भूमिका निभाता हैं। इससे सामाजिक स्थान पर आपकी उपस्थिति ज्यादा दिखती हैं। यह आपको अधिक प्रोफाइल खोजने में मदद करता हैं। इसकी एक अच्छी बात यह हैं कि आप एक ही पोस्ट में अधिकतम 30 हैशटैग जोड़ सकते हैं। याद रखें कि टैग आपके पोस्ट से संबंधित हो।

यह भी पढ़ें – अगर आप भी स्मार्टफोन के साथ सोना पसंद करती है तो हो जाएं सावधान

3. अपना सेल्फी पोस्ट करने में संकोच न करें (Never be shy to post a selfie) –

Amazingly Simple Hacks to Increase Your Instagram Likes 3image source:

आपको पता होना चाहिए कि सेल्फी बहुत सारे लोगों को आपकी प्रोफाइल की ओर आकर्षित करता हैं क्योंकि इससे आपका प्रोफाइल अधिक जीवंत एवं सच्चा लगता हैं।

4. अन्य प्रोफाइल पर अपनी लाईक और कमेंट दें (Like and comment on other profiles) –

Amazingly Simple Hacks to Increase Your Instagram Likes 4image source:

हैशटैग के अलावा आप इस सोशल साइट्स पर अपनी उपस्थिति को और अधिक दृश्यमान बनाने के लिए लाइक्स और कमेंट्स का उपयोग कर सकती हैं। यह तरीका आपके प्रोफाइल को और अधिक सक्रिय तौर पर चलाने में सहायक साबित होगा।

यह भी पढ़ें – शादी तय होने से पहले अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में करें ये जरूरी बदलाव

5. आप ब्रैंड्स और स्थान को पोस्ट कर सकती हैं (Tag brands and places in your post) –

Amazingly Simple Hacks to Increase Your Instagram Likes 5image source:

यदि आप ब्रांडेड कपड़े पहनती हैं या आप कुछ खास ब्रैंड के मेकअप का इस्तेमाल करती हैं तो आप अपनी पोस्ट में इन ब्रांडों को टैग कर सकती हैं। इस तरह हो सकता हैं कि इंस्ट्राग्राम पर आपके पोस्ट के प्रमोशन के लिए लोग उसे रिपोस्ट करें।

6. इंस्ट्राग्राम कहानियों से परिचित हो जाएं (Get familiar with Instagram stories) –

Amazingly Simple Hacks to Increase Your Instagram Likes 6image source:

यदि आपके पास कोई व्यवसाय या निजी प्रोफइल हैं तो आप अन्य अकाउंट और पेज को स्वाइप अप की सुविधा से लिंक कर सकती हैं। यह नई सामग्री (कंटेंट) के लिए आसान पहुँच (एक्सेस) प्रदान करेगा। अधिक लोगों से जुड़ने के लिए आप इसकी लाइव सुविधा का भी उपयोग कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें – इन बातों से जाने कि आप भी एक सेल्फी क्वीन हैं या नहीं?

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments