यह टिप्स बनाएंगे आपके हेयर स्टाइल को और भी शानदार

-

महिलाएँ अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बहुत से ब्यूटी और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। मगर जब बात आती हैं बालों को हेल्दी एवं स्टाइलिश रखने की तो मन में कई तरह के विचार आते हैं। बालों को अपना पसंदीदा स्टाइल देने की चिंता होने लगती हैं। बहुत सी महिलाएं अपने ख्यालों में बेहतरीन हेयर स्टाइल के बारे में सोचती रहती है मगर जब वह इन स्टाइल्स को असल में बनाने लगती है तो कई परशानियों का सामना करना पड़ता हैं। आइए जानते हैं कुछ सरल उपायों के बारे में जिन्हे अपनाकर आप अपने बालों को शानदार स्टाइल दे सकती हैं।

यह भी पढ़ें – गीले बालों में कंघी करने से होते हैं ये नुकसान

1. सही तरीके से बाल कटवाने की कोशिश करें (Try the Right haircut)-

Right-haircutimage source:

बाल कटवाते समय दो चीजों का ध्यान रखना चाहिए –

(1 ) सिर की बनावट
(2 ) बालों का प्रकार
यह पता लगाने की कोशिश करें कि आपका सिर गोलाकार हैं या सपाट, क्योंकि इसी पर आपकी हेयर लाइन और बनावट निर्भर करेगी। इस संबंध में अपने हेयर स्टाइलिस्ट और रिसर्चर्स से सलाह लें और फिर बाल कटवाएं।

2. हाईड्रेशन करना जरूरी (Needed Hydration)-

Hydrationimage source:

बालों को हाइड्रेटेड बनाएं रखने के लिए सिर्फ अधिक पानी पीना ही एक मात्र उपाय नहीं हैं बल्कि इसके लिए आप अपने बालों को मॉइस्चराइजेशन और केराटिन – इंफ्यूस्ड ट्रीटमेंट्स भी दे सकती हैं। फ्रिज और ट्रेसेस से बचने के लिए अपने बालों का अच्छे तेल से उपचार करना भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें – खुबसूरत बाल पाने के लिए फॉलो करें ये हेयरकेयर रूटीन

3. तौलिया से बाल सुखाने से बचें (Avoid drying hair from towel)-

Avoid-towel-dryingimage source:

बहुत से लोगों का यह मानना हैं कि तौलिए से भींगे बाल सुखाने से नुकसान हो सकता हैं और इनके टूटने का अधिक संभावना रहती हैं। तौलिया से ज्यादा रगड़ने से बालों की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती हैं इसलिए बाल सुखाने के लिए पुराने टी – शर्ट या टेरी क्लॉथ का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।

4. बालों को सही तरीके से धोएं (Wash in the right way)-

Wash-in-the-right-wayimage source:

बालों को धोने के लिए पहले अपने हेयर स्टाइलिस्ट से सही शैम्पू और कंडीशनर खरीदने का परामर्श लें। यदि आपके बाल नाजुक हैं तो शैम्पू से पहले कंडीशनर का प्रयोग करें और जहां तक बात हैं सही तरीके से धोने की तो अपने बालों को हमेशा नीचे की दिशा में रखकर धोएं।

यह भी पढ़ें – बालों की समस्याओं को दूर करते हैं फलों के ये हेयर पैक्स

5. वाइड टूथ कॉम्ब का उपयोग करें (Use wide tooth comb)-

Use-wide-tooth-combimage source:

यदि आपके बाल उलझे हुए हैं तो वाइड टूथ कॉम्ब (मोटे दांतों वाली कंघी ) का उपयोग करें। यह आपके बालों को न केवल सुलझाने में मदद करेगा बल्कि उन्हें टूटने से भी बचाएगा।

6. अपने बालों को मोड़े (Add twist to your mane)-

Add-twist-to-your-maneimage source:

इस उपाय को अपनाने से आपके बाल तो संरक्षित (टूटने से बचेंगे ) रहेंगे ही, साथ ही साथ स्टाइल देने के काम भी आएगा। जब आपके बाल थोड़ा सूख जाएं तो इसे सिर के ऊपर इकट्ठा करें और जुड़ा की तरह मोड़ लें। इससे आपको बड़े कर्ल प्राप्त करने, बालों को घना दिखाने एवं स्टाइलिश दिखाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें – बालों की देखभाल करते समय कभी न करें ये गलतियां

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments