ब्राउन राइस के 8 अविश्वसनीय फायदे

-

ब्राउन राइस के फायदों को  जानने से पहले आपके लिए सफेद और  ब्राउन राइस के बारे में जानना बेहद जरुरी हैं। इन दोनों के बीच सिर्फ रंग का मुख्य अंतर नहीं होता हैं, चावल की कई परतों से बना होता हैं। ब्राउन राइस की सबसे बाहरी परत को उतार दिया जाता हैं, जिससे उनका सारा पोषण बरकरार रहता हैं। जब ब्राउन राइस भूसी हटाने के लिए मील में जाता हैं तब वो सफेद चावल बनता हैं। जिसके चलते उसका सारा पोषण खत्म हो जाता हैं। मील के दौरान इस चावल का एलियोरीन नाम के पोषण की परत उतर जाती हैं जिसमें कई अहम फैट मौजूद होते हैं। अगर हम ब्राउन चावल की सफेद चावल से तुलना करे तो ब्राउन चावल बेहद पौष्टिक होता हैं। ब्राइन चावल मैंगनीज और फास्फोरस, सेलेनियम, तांबा और नियासिन का बड़ा स्रोत होता हैं। बस अंतर यही होता हैं कि सफेद चावल को बनाने के लिए 67 प्रतिशत विटामिन बी3, 90 प्रतिशत बी6, 80 प्रतिशत बी1, 60 प्रतिशत लोहे और मैंगनीज जैसे अहम पोषण निकल जाते हैं। सफेद चावल का स्वाद बेहतर होता हैं क्योंकि उसमें पोषक तत्व निकल चुके होते हैं। जानिए ब्राउन चावल के कुछ स्वास्थ से जुड़े फायदें..

1. मैंगनीज से युक्त-
ब्राउन राइस प्रजनन और तंत्रिका कार्यों के लिए फायदेमंद होता हैं। आपको ये जान कर हैरानी होगी कि आधा कप ब्राउन चावल आपकी 80 प्रतिशत डाइट को पूरा करता हैं।

Rich in ManganeseImage Source: larepublica

2. सैलेनियम की होती हैं ज्यादा मात्रा-
ब्राउन राइस में सैलेनियम की मात्रा ज्यादा होती हैं जो कि ह्दय रोग, कैंसर और गाठिया जैसी गंभीर बीमारी से दूर रखता हैं।

High in SeleniumImage Source: artemisinin

3. एंटी ऑक्सीडेंट-
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस चावल में एंटी ऑक्सीडेंट भी मैजूद होते हैं जो कि अक्सर फलों और सब्जियों में पाया जाता हैं।

Great in Anti-OxidantsImage Source: leanitup

4. वजन घटाने में कारगर-
ब्राउल राइस में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती हैं जो कि बेहतर पाचन में मदद करता हैं। ये काफी भारी होता हैं इसलिए इसे खाने के  बाद आप का पेट काफी समय तक भरा रहता हैं। ब्राउन राइस स्वास्थ के लिए बेहद फायदेमंद भी होता हैं।

Aids in Weight LossImage Source: findhomeremedy

5. मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद-  
ब्राउन राइस मधुमेह के खतरे को रोकने के लिए जाना जाता हैं।एक अध्ययन के अनुसार, जो लोग दैनिक रुप से आधा कप ब्राउन चावल का सेवन करते हैं, उन्हें 60 प्रतिशत बीमारी के जोखिम कम रहता हैं।

Excellent choice for diabeticsImage Source: i.telegraph

6. बच्चे के लिए खाना-
ज्यादा मात्रा में फाइबर और पोषण होने की वजह से ये बच्चे के लिए अच्छा आहार होता हैं। जैसा कि आप जानते हैं बच्चों को  बढ़ती उम्र में ज्यादा पोषण की आवश्यकता रहती हैं तो उन्हें सफेद चावल की जगह ब्राउन चावल ही दें।

Substantial Baby FoodImage Source: retetebebelusi

7. कैंसर को रोकता हैं-
सैलेनियम और फाइबर का ब्राउन चावल उच्च स्रोत होता हैं जिसके चलते ये आपको कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाता हैं।

Prevents CancerImage Source: media.indiatimes

8. ह्दय के लिए लाभदायक-  
ब्राउन राइस के अंदर कई प्राकृतिक तेल होते हैं जो कि  कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखता हैं। इसका सेवन करने से ह्दय के अटैक से भी बचे रहते हैं।

Hearty EatingImage Source: mediad.publicbroadcasting

आपको बता दें कि ब्राउन चावल को खरीदने से पहले हमेशा उसकी पैकेजिंग पर तारीख जांच लें। ब्राउन राइस में कई प्राकृतिक तेल होते हैं जो कि  ज्यादा  समय होने के बाद सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं। इसके अलावा आप इन चावलों को फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments