घर पर दिखें स्टाइलिश इन 8 तरीकों से

-

स्वयं को हर समय स्टाइलिश बनाए रखने के लिए ड्रेसिंग का प्रयोग करना कई बार बहुत मुश्किलों वाला हो जाता हैं। वैसे ज्यादातर महिलाएं अपने आपको स्टाइलिश बनाने के लिए घर पर ही कई तरीको का प्रयोग करती हैं। लेकिन ये जरुरी नही है कि आप अपने आपको स्टाइलिश दिखाने के लिए जिन कपड़ो के प्रयोग करने के बारे में सोच रही हैं वो सही ही हो और आप पर अच्छे ही लगें। अगर आप अपने लिए सही कपड़ो का प्रयोग करती है तो इससे आप में आत्मविश्वास आता हैं। अक्सर अपने आपको स्टाइलिश बनान के लिए कई लड़कियां मार्केट में जा कर कई सारे पैसे खर्च कर के अपने लिए अलग-अलग तरह के कपड़े खरीद लाती हैं लेकन उसके बाद भी वो स्वयं को स्टाइलिश नही बना पाती हैं। ऐसे में उन्हे लगता हैं कि उन्होंने इतने पैसे खर्च कर के भी कुछ नही पाया अगर आपको भी कुछ इसी तरह की समस्या का सामना कना पड़ता हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर में बिना ज्यादा पैसे खर्च किये स्टाइलिश लग सकती हैं।

स्वयं को हर समय स्टाइलिशImage Source: https://enterstation.files.wordpress.com/

1. सही फिटींग के कपड़ो का चुनाव करें
कभी-भी अपने शरीर के आकार से बड़े आकार के कुर्तों या कपड़ों का प्रयोग ना करें। आप जब भी अपने लिए कपड़े खरीदे तो अपनी फिटींग के अनुसार ही खरीदें। ये स्टाइलिश दिखने की तरफ आपका पहला कदम हैं। आप जब अपने शरीर के आकार से हट कर कपड़े लेती है तो वो आपकी खूबसूरती को कम कर देते है तो अगर आप इस टिप को ध्यान में रख कर कपड़े खरीदेगी तो आप अपने आपको स्टाइलिश दिखा सकती हैं।

Choose the right-fitting clothesImage Source: https://filmywallpapers.com/

2. श्रग का प्रयोग करें
अगर आपके पास कोई सरल सी टी-शर्ट है तो आप उसके साथ श्रग का प्रयोग कर के अपनी उस टी-शर्ट को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आजकल मार्केट में भी आपको कई अलग-अलग डिजाइनों में श्रग देखने को मिल जाएगें। आप चाहे तो प्रिंटीड श्रग का भी प्रयोग कर सकती हैं या फिर अलग-अलग रंग के श्रग का भी प्रयोग कर सकती हैं। श्रग पहने में काफी आरामदायाक होते हैं और इनके प्रयोग से आप अपने साधारण से लुक को भी बदल सकते हैं। वैसे आजकल बहुत सी लड़कियां श्रग का प्रयोग सूट के साथ भी करती हैं। इससे सूट को भी एक नया लुक मिल जाता हैं।

Ways look Stylish HomeImage Source: https://missyuva.files.wordpress.com/

3. अपने बालों को अच्छे से बाधें
ज्यादातर महिलाओं को जुड़ा बनाना बहुत पसंद होता हैं और गर्मियों के दिनों में तो बहुत-सी महिलाएं जुड़ा ही बना कर रखती हैं। लेकिन अगर आप जुड़े को सही से नही बनाती है तो आप खराब लग सकती हैं। इसके लिए जरुरी है कि आप जब जुड़ा बनाए तो उसमें भी कई तरह के बदलाव करें। आजकल जुड़ा बनाने के लिए भी बहुत से स्टाइल चल निकले है। जिससे आप अपने आपको स्टाइलिश दिखा सकती हैं। इतना ही नही आप चाहे तो अपने बालों को सुन्दर दिखाने के लिए अलग-अलग डिजाइन की हेयर पिनस का भी प्रयोग कर सकती हैं।

Do your hair wellImage Source: https://www.amazingwallpapers.net/

4.  स्कार्फ और स्टॉल्स का प्रयोग करें
अपने आपको स्टाइलिश दिखाने के लिए आप स्कार्फ या फिर स्टॉल्स का भी प्रोयग कर सकती हैं। अलग-अलग रंगो के स्कार्फ और स्टॉल्स आपकी किसी भी ड्रेस के साथ अच्छे लगेंगे। इतना ही नही आप इन्हें अलग-अलग तरह से पहन कर भी अपने आपको एक अलग लुक दे सकती हैं। आप चाहें कुर्ता पहनने कि सोच रही हो या जिन्स ये हर तरह के कपड़ों पर अच्छे लगते हैं। आजकल तो मार्केट में स्कार्फ और स्टॉल्स भी कई तरह के डिजाइन में मिल जाते हैं। जिसका प्रयोग कर आप आपको कुछ ही मिनटों में फैशनेबल दिखा सकती हैं।

Scarves and stoles always at the serviceImage Source: https://2.bp.blogspot.com/

5. अपने फुटवियर्स को बदलते रहें
अगर आप भी एक ही तरह के फुटवियर्स को काफी लंबे समय तक प्रयोग करती रहती हैं तो अच्छा होगी की आप अपने लिए कुछ नए और अलग-अलग डिजाइन के फुटवियर्स लें। अगर आप अपने कपड़ो की तरफ इतना ध्यान देती हैं तो अपने फुटवियर्स की और भी ध्यान दें। अगर आप अपने फुटवियर्स की तरफ ध्यान नही देती हैं तो इससे आपका पुरा लुक खराब दिख सकता हैं। इतना ही नही आप अपने लिए जब भी फुटवियर्स का चुनाव करें तो इस बात का ध्यान रखें कि वो आपके लिए आरामदायक हो तथा आप चाहे तो अलग-अलग रंग और डिजाइनों में अपने लिए फुटवियर्स ले सकती है।

Spice up your footwearImage Source: https://www.latestfashiontoday.com/

6. अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी का प्रयोग करें
हर लड़की को ज्वेलरी पहना पसंद होता हैं और ये ज्वेलरी भी आपको स्टाइलिश दिखाने में बहुत मदद कर सकती हैं। आप जब भी अपने लिए किसी ड्रेस का चुनाव करे तो उसके साथ के लिए ज्वेलरी भी जरुर ले। वैसे तो आपको मार्केट में ऐसी बहुत सी ज्वेलरी मिल जाएगी जो आपकी किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर के आपको स्टाइलिश बना सकती हैं। अगर आपको ज्वेलरी में रंग पसंद है तो आप अपनी ज्वेलरी में अलग-अलग रंगों का भी प्रयोग कर सकती हैं। वैसे अगर आपको ज्यादा ज्वेलरी पहना पसंद नही हैं तो आप केवल गले में या फिर केवल हाथ में कुछ पहन कर भी अपने आपको स्टाइलिश दिखा सकती हैं।

hake hands with some JewelleryImage Source: https://img1.etsystatic.com/

7. मेकअप का प्रयोग करें
मेकअप से भी आप स्टाइलिश लग सकती हैं। आप जब भी बाहर जाएं तो हल्का सा मेकअप कर के अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं। वैसे ये जरुरी नही हैं कि आपको ज्यादा ही मेकअप करना है आप चाहे तो केवल एक काजल और लिप बाम की मदद से भी अपने आपको सुन्दर दिखा सकती हैं। लेकिन अगर आप किसी पार्टी में जाने वाली है तो ऐसे में अगर आप केवल काजल और लिप बाम का प्रयोग करेगी तो अच्छा नही लगेगा तो ऐसे अवसर में आप अच्छी तरह से मेकअप कर के ही बाहर जाएं।

Do some Make-upImage Source: https://lh3.googleusercontent.com/

8. खुब अच्छे से आराम करें
अपने आपको स्टाइलिश दिखाने के लिए आपका स्वस्थ दिखना भी जरुरी होता हैं। अगर आप स्वस्थ नही दिखेगी तो आप कुछ भी कर ले पर कभी भी स्टाइलिश नही दिख सकेगी और स्वस्थ दिखने के लिए जितना जरुरी अपने भोजन का ख्याल रखना जरुरी होता हैं उतना ही आपको आराम भी करना चाहिए। अगर आप अपनी रात की नींद पूरी नही करेंगी तो इससे आपके आंखों के निचे काले घेरे बन सकते हैं जो किसी को भी अच्छे नही लगते हैं। तो अच्छा होगा कि आप कम से कम 8 या फिर 6 घंटे की नींद जरुर पूरी करें। इससे आपके शरीर को पूरा आराम मिलेगा और आपकी त्वचा हर समय स्वस्थ लगेगी।

Take ample rest and relax!Image Source: https://static.hdw.eweb4.com/

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments