बालों को नुकसान पहुंचाए बिना इन सात टिप्स से सुखाएं

-

हम लड़कियों को अपने बालों से काफी प्यार होता है। लेकिन बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप शैम्पू करने के बाद अपने बालों को कैसे सही तरीके से सुखा सकती हैं। आइए जाने ऐसे ही सात टिप्स के बारे में जिनसे आप गीले बालों को बेहतर तरीके से सुखा सकते हैं।

how to dry your hairImage Source: lifestyle

1. बालों में तेल से मसाज करें
इस बात को आप भी अच्छे से जानते होंगे कि इलाज से बेहतर निवारण करना होता है। इसके लिए आपको अपने बालों को धोने से एक रात पहले ही बालों को अच्छे से तेल से मालिश करना काफी जरूरी होता हैं। आप नारियल, जैतून, अरंडी, तिल और जोजोबा ऑयल में से किसी भी ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बेहतर बालों की केयर और कुछ हो ही नहीं सकती है। शैम्पू से पहले बालों को तेल मालिश करने से आपके बालों को पोषण मिलता है, जो उन्हें सुंदर और चमकदार रखने में काफी मददगार होता है।

Oil your hair and scalpImage Source: cutannea

2. सही कंघे का इस्तेमाल करें
गीले बाल काफी नाजुक होते हैं और गीले बालों में कंघा करने से बाल काफी टुटने लगते हैं। अगर आप गीले बालों में कंघा कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने बालों को नुकसान पहुंचा रही हैं, इससे बचने के लिए आप एक पतले और लचीले दातों वाली कंघी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे बालों के टुटने का खतरा कम रहता है और बालों को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचती।

Use the right detanglerImage Source:i.ytimg

3. लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें
लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करने बालों में लंबे समय तक नमी और चमक मौजूद रहती हैं। यह बालों में लंबे समय तक मॉश्चराइज करते रहते हैं। बालों की लंबाई के हिसाब से एक बेहतर कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपके बाल लंबे समय तक चमकदार रहें।

Use a leave in conditionerImage Source: images.ndh

4. माइक्रोफाइबर तौलिए का इस्तेमाल करें
जिस तौलिए का इस्तेमाल हम अपने शरीर को सुखाने के लिए करते हैं, उन्हीं का इस्तेमाल बालों के लिए करना सही नहीं होता। इसकी जगह आप बालों को सुखाने के लिए माइक्रोफाइबर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह सामान्य तौलिए से काफी अलग होते हैं और हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं।

Use microfiber towelsImage Source: g01.a.alicdn

5. गर्म उपकरणों से बालों को बचाना
जब आप बालों में गर्म उपकरणों का इस्तेमाल करती हैं, तब इस बात का ध्यान रखें कि गर्म उपकरणों से आपके बालों को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे। इतना ही नहीं जब आप धूप में बाहर निकलती हैं तो अपने चेहरे को धूप से बचाने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं, इसी तरह बालों को क्षति से बचाने के लिए आप अपने सिर को स्कार्फ से ढक सकती हैं।

Heat protectantImage Source: wpengine.netdna

6. राउंड ब्रश
अगर आप अपने बालों में ब्लो ड्राई करवा रही हैं तो ऐसे में आपको राउंड ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। बालों में ब्लो ड्राई करते समय राउंड ब्रश काफी फायदेमंद होता हैं, इसके इस्तेमाल से बालों को एक नया लुक मिलता है।

Vented round brushesImage Source: g03.a.alicdn

7. एक चमकदार स्प्रे का इस्तेमाल करें
अपने बालों को स्टाइल करने के बाद एक चमकदार स्प्रे का इस्तेमाल करें, ताकि आपके बाल स्वस्थ और चमकदार बने रहें। एक ऐसे स्प्रे का चयन करें, जिसमें कि नारियल का तेल भी हो। इससे बालों में चमक बढ़ी रहती हैं और आपके बालों की नमी बने रहें।

Use a shine and seal sprayImage Source: lorealparisusa

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments