बालों की ग्रोथ के लिए अपनाएं ये पौष्टिक आहार

-

अगर आप भी रोजाना एक नया हेयरस्टाइल बनाकर ऑफिस या कॉलेज जाना चाहती हैं, लेकिन छोटे और कमजोर बालों के कारण अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहीं हैं तो इसके लिए आपको अपने बालों की देखभाल करना बेहद जरुरी हैं। लेकिन अब आप बालों से जुड़ी हर परेशानी से निजात पा सकते हैं, जी हां लेकिन इसके लिए किसी तरह का शैम्पू या कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना है, इसके लिए आपको सिर्फ अपने खानपान पर ध्यान देना हैं। आप यही सोच रहे होंगे कि खाने पीने का बालों से क्या संबंध हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि दोनों का आपस में बहुत खास संबंध है। दरअसल हम जो कुछ भोजन खाते हैं वह हमारे शरीर को शक्ति और काम करने की क्षमता प्रदान करता हैं, और बाल भी हमारे शरीर का ही हिस्सा है। तो आज से अपने खाने में कुछ पोषण और प्रोटीन को जोड़ लें, ताकि इससे आपके शरीर के साथ ही आपके बालों को भी शक्ति मिलें और आपके बाल काफी जल्दी घने और लंबे हो जाएं।

hair growth dietImage Source: sharewik

सैल्मन
सैल्मन मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड के साथ मिनरल्स पाए जाते हैं जोकि आपके शरीर में मोटापे को दूर रखने में मददगार होते हैं। यह हमारे बालों को स्वस्थ और बाउंसी रखने में मददगार होता हैं।

SalmonImage Source:citymagazine

ऑइस्टर
जिन लोगों में जिंक और प्रोटीन की कमी होती हैं, उनके बाल काफी अधिक झड़ने लगते हैं। जिंक और प्रोटीन की कमी के कारण आप गंजेपन का शिकार भी हो सकते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि ऑइस्टर के सेवन से आप अपने शरीर में होने वाली जिंक और प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकते हैं।

OystersImage Source:sowal

एवोकैडो
यह भारतीय महिलाओं की सबसे पुरानी सुंदरता के रहस्यों में से एक हैं। यह फोवोनोइड्स होता है जो कोलेजन और इलास्टिन की मात्रा होती हैं जिससे हमारे बालों को चमक और कोमल बनाने में मदद करता है। यह ना केवल बालों को स्वस्थ रखने में मददगार होता है, बल्कि इससे बालों की जड़ों में मौजूद होने वाली डेड स्किन भी साफ हो जाती हैं।

AvocadosImage Source:upl.stack

 

बादाम
आप सभी इस बात को जानते होंगे कि बादाम काफी गर्म होते हैं। लेकिन बादाम के सेवन करने से हमारे बालों का विकास और चमक बरकरार रहती हैं। बादाम के सेवन से हमारे बाल मोटे और रेशमी हो जाते हैं।

AlmondsImage Source:healingisessential

सूरजमुखी का बीज
सूरजमुखी के बीज में विटामिन ई पाया जाता हैं, जोकि रक्त के प्रवाह को बढ़ाता हैं और इससे हमारे बाल लंबे और रेशमी होते हैं। सूरजमुखी के बीज में प्राकृतिक तेल के तत्व पाए जाते हैं जोकि अलग अलग तरह से हमारे शरीर और बालों को फायदा पहुंचाता हैं। यकीनन आप भी सूरजमुखी के तेल की यह खूबियां जानकर इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे।

Sunflower seedsImage Source:stylecraze

दही
दही में प्रोटीन और विटामिन बी 5 पाया जाता हैं, जिससे बालों में मौजूद रूसी दूर हो जाती है। इतना ही नहीं बल्कि इसके सेवन से बालों का विकास भी काफी अच्छे से होता है। इसमें एक तरह का एसिड पाया जाता हैं जोकि हमारे बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं।

YogurtImage Source:beautyboxmagazine

पालक   
हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन ए और सी के गुण अधिक पाए जाते हैं। जिस कारण यह हमारे शरीर के साथ साथ हमारे बालों को भी पोषण मिलता रहता है। हरी पत्तेदार सब्जियों से हमारे बालों को मॉश्चर मिलता है, तो अगर आप रोजाना हरी सब्जियों को अपने भोजन में शामिल करते हैं तो आपको किसी भी तरह के शैम्पू के इस्तेमाल करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती हैं।

SpinachImage Source:stylecraze

अनाज
अनाज के सेवन से हमारे बालों का काफी अच्छा विकास होता हैं क्योंकि इनमें काफी अधिक फाइबर होता हैं, जो बालों का विकास काफी अच्छी तरह से करने में मददगार साबित होता हैं। अनाज और पास्ता भी बालों के विकास और उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए काफी मददगार होता हैं।

CerealImage Source:runnerbeans.files

चिकन
कई लोगों को मासांहारी खाना पसंद नहीं होता, लेकिन हम आपको बता दें कि मासांहारी खाना हमारी सेहत के लिए इतना भी बुरा नहीं होता। जो लोग चिकन का सेवन नहीं करते, उनके शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाती हैं। जिस कारण बालों का विकास नहीं हो पाता। इसलिए चिकन खाना हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता हैं।

ChickenImage Source:healthyliving

शकरकंदी
शकरकंदी जिसे मीठे आलू के नाम से भी जाना जाता हैं। शकरकंदी से बालों को पोषण मिलता है। इसका सेवन करने से घुंघराले बाल रेशमी हो जाते हैं। यह सब्जी कार्बोहाइड्रेट से भरी होती हैं, जिससे बालों की जड़ों तक को पोषण मिलता है।

Sweet potatoesImage Source:kareforkidne

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments