जानें शरीर के तिल आपके बारे में क्या कहते हैं

-

भारत और चीन के ज्योतिषियों ने यह बताया है कि एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में कई चीजों से पता लगाया जा सकता है। हम आपको बता दें कि उनके मुताबिक व्यक्ति के शरीर में होने वाले तिलों से भी आप उनके नैचर के बारे में बता सकते हैं। आपके जन्म के समय या कुछ समय बाद आपके शरीर में दिखने वाले तिल आपके व्यक्तित्व के बारे में कई दिलचस्प बातें बताते हैं। हमारे शरीर के कई हिस्सों में तिल होते हैं, उन सभी का कुछ ना कुछ मतलब होता है। आइए आपको बताते हैं कि शरीर के तिल आपके बारे में क्या कहता है।

यह भी पढ़ेः मेकअप से जुड़ी यह 5 गलतियां आज ही सुधारे

1 नाक पर तिल होना (Mole on Nose)
जिन लोगों के नाक में तिल होता है, वह शॉट टेमपर्ड, सहज और चुलबुले मिजाज के होते हैं।

Mole on Noseimage source:

2 माथे के दाएं तरफ (Mole on forehead)
इस तरह के लोगों को अपने जीवन काल में कई प्रसिद्धि और धन प्राप्ति होती है।

Mole on foreheadimage source:

यह भी पढ़ेः इन 7 तरीको से एक मिनट में पाएं चमकदार त्वचा

3 गर्दन (Neck)
ऐसे लोगों का स्वभाव काफी अट्रेक्टिव होते हैं।

Neckimage source:

4 चिन पर (Mole on chin)
जिन लोगों के चिन पर तिल होता है वह संतुलित और सफलतापूर्वक जीवन जीते हैं।

Mole on chinimage source:

यह भी पढ़ेः इन 5 घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर सर्दियों में पाएं ब्यूटीफुल स्किन

5 बाएं गाल पर (Left Cheeks)
ये लोग अंतर्मुखी होते हैं।

Left Cheeksimage source:

6 बाह में (on Elbow)
अगर आपके आर्म्स में तिल हो तो ऐसे में जान लें कि आप काफी बोल्ड और अच्छा निर्णय लेने वालों में से एक हैं।

on Elbowimage source:

यह भी पढ़ेः चेहरे के तिल बताते है आपके व्यक्तित्व के बारे में

7 छाती (Chest)
अगर आपके ब्रेस्ट में तिल हैं तो हम आपको बता दें कि आप काफी आलसी इंसान हैं और आपको लग्जरी लाइफ काफी पसंद है।

Chestimage source:

8 उंगलियों में (Moles on Fingers)
उंगलियों में तिल होने का अर्थ है कि आप साहसी हैं और किसी भी तरह के बाधाओं का सामना करने में सक्षम हैं।

Moles on Fingersimage source:

यह भी पढ़ेः टूटी हड्डी को ठीक करने में मदद करेंगे यह 3 उपाय

9 पैरों में (Legs)
ऐसे लोगों को घुमने का मौका मिलता है।

Legsimage source:

10 कान के पास (Near to ears)
भले ही यह आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन लोगों के कान पर भी तिल होता है, यह वह लोग ऐसे होते हैं जिनपर आप आसानी से विश्वास कर सकते हैं।

Near to earsimage source:

यह भी पढ़ेः माइग्रेन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 प्रभावी घरेलू नुस्खें

11 आंखों के अंदर (eyes)
आपने शायद पहली बार इस तरह के तिल के बारे में पढ़ा होगा। हम आपको बता दें कि जिन लोगों की सीधी आंख में तिल होता है उन लोगों को आसानी से पैसे मिलते हैं और जिनके बाई आंख पर तिल हो वह अकडू किस्म के होते हैं।

eyesimage source:

12 कंधे पर (Shoulder)
ऐसे लोग काफी समझदार, जिम्मेदार और व्यावहारिक होते हैं।

Shoulderimage source:

13 आईब्रो के नीचे (Below the eyebrows)
ऐसे लोग समझदार और क्रिएटिव होते हैं।

Below the eyebrowsimage source:

यह भी पढ़ेः घरेलू नुस्खों से हटाएं अपनी त्वचा पर मौजूद तिलों को

14 हथेली में (on Palm)
यदि आपके दाहिनी हथेली पर एक तिल है, तो आप अमीर हो सकते हैं और यदि आपके पास बाएं हथेली पर तिल है तो आप प्रकृति में आवेगी है।

on Palmimage source:

15 दाएं गाल (Right Cheeks)
दाएं गाल पर तिल होने का मतलब है कि आप काफी नाजुक और कवि किस्म के इंसान हैं।

Right Cheeksimage source:

यह भी पढ़ेः इन नुस्खों से तिल से मिलेगी आजादी

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments