शादी में कैसे दिखें सबसे स्टाइलिश – How to Look Beautiful in Wedding Party

-

हमारे देश में शादियां बहुत धूमधाम से होती हैं। चाहे किसी की भी शादी हो हर कोई शादी में जाने के नाम से ही काफी उत्साहित रहता है। बस एक बार शादी का इनविटेशन मिलना चाहिए आप सोच में पड़ जाती हैं कि इस शादी में क्या पहनेंगी ? कैसा मेकअप होना चाहिए या कैसा हेयर स्टाइल रखेंगी ?

Wearing-clothesImage Source: https://olivierhaddi0123.files.wordpress.com

सिर्फ अपने कपड़ों के चुनाव में ही सारा समय ना लगाएं। अपने मेकअप और हेयरस्टाइल को भी समय दें क्योंकि जब तक आपका मेकअप और हेयरस्टाइल सही नहीं होगा तब तक आपका लुक पूरा नहीं होगा। शादी में जाने से पहले ऐसे तैयार हों ताकि जो भी आपको देखे तारीफ़ किये बिना न रह पाएं। वैसे अलग दिखने की चाहत हर महिला में होती है। सबसे अलग और सबसे सुन्दर दिखने के लिए किसी शादी में तैयार होने से अच्छा मौका और क्या हो सकता है?

वैसे अलग दिखने की चाहत हर महिला में होती है। सबसे अलग और सबसे सुन्दर दिखने के लिए शादी के फंक्शन से अच्छा मौका और क्या हो सकता है?

1. शादी के फंक्शन में और दिनों से अलग दिखना चाहती हैं तो पारम्परिक कपड़े पहने। जैसे साड़ी, सूट या कोई भी एथनिक वेयर।

How-to-see-the-wedding-functionImage Source: https://wedmegood.com/

2. अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ मेकअप करें। एथनिक कपड़ों के साथ मेकअप भी थोड़ा हैवी करें।

3. ध्यान दें अगर शादी रात की है तो डार्क मेकअप करें और अगर शादी दिन की है तो रात की शादी की अपेक्षा मेकअप थोड़ा लाइट रखें।

DaRK-MAKEUPImage Source: https://sundorrup.com/

4. मेकअप के पहले अपने चेहरे को अच्‍छे से साफ कर लें और टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर से आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।

Wipe-your-face-before-makeup-well-and-toner-useImage Source: https://scstylecaster.files.wordpress.com

5. अगर आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स हैं तो आप फाउंडेशन के साथ-साथ कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हमेशा अपनी स्किन टोन से लाइटर टोन का फाउंडेशन व कंसीलर इस्तेमाल करें।

Dark-spots-on-your-skin-with-foundation,-then-you-can-also-use-concealerImage Source: https://snacksdeestilo.com/

6. अगर आपकी ड्रेस ज्यादा हैवी नहीं है तो बहुत डार्क मेकअप ना करें जैसे कि लिपस्टिक और आई शेड्स थोड़े हल्के रंगो के उपयोग करें। आंखों पर मस्कारा लगाएं। आप लिक्विड काजल की जगह पेंसिल वाला काजल भी यूज़ कर सकती हैं।

If-your-dress-is-not-too-dark-makeup-do-not-dominateImage Source: https://nails4princessathome.greensmedia.com/

7. अगर आपकी ड्रेस हैवी है तो लिक्विड काजल का इस्तेमाल करें और मस्कारा लगाएं। साथ ही लिपस्टिक और आई शेड्स डार्क कलर के यूज़ करें। चाहें तो होठों के लिए लिक्विड लिप ग्लॉस का उपयोग भी कर सकती हैं।

If-your-dress-is-heavy-use-of-mascara-liquidImage Source: https://lifestylishly.files.wordpress.com

8. मेकअप के बाद नंबर आता है ज्वेलरी का। अगर आपकी ड्रेस लाइट है तो हैवी ईयरिंग्स पहनें और अगर हैवी ड्रेस है तो ज्वेलरी थोड़ी लाइट पहनें, क्योंकि आपका ड्रेस पहले से ही काफी हैवी है। अगर ज्यादा ज्वेलरी पहनेंगी तो ये आपके लुक को थोड़ा ओवर कर सकता है।

Please-make-your-dress-has-to-matchImage Source: https://www.metromela.com/

9. अब बारी है हेयर स्टाइल की। आप चाहे कितना भी अच्छा मेकअप कर लें या ज्वेलरी पहने जब तक आपका हेयर स्टाइल सही नहीं है आपका लुक परफेक्ट नहीं लग सकता। इसलिए अपने बालों को अच्छा सा हेयर स्टाइल दें।

Nice-little-hair-styling-hairImage Source: https://inoabeauty.comt

10. अगर आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें खुला ही छोड़ दें। खुले बालों में भी काफी स्टाइल दिए जा सकते हैं। जैसे कि आप अपने बालों को सामने की ओर से पफ दे सकती हैं या क्लिप्स की मदद से सामने के बाल थोड़े-थोड़े लेकर पीछे की ओर घुमा कर पिन अप कर सकती हैं। अगर आपके बाल लम्बे हैं तो उन्हें कोई स्टाइल दें जैसे चोटी या जूड़ा।

If-your-hair-is-thick,-then-leave-them-openImage Source: https://myhairstyles.website

शादी में जाने से पहले अगर आप इन बातों का ख्याल रखती हैं तो आप दिखेंगी सबसे अलग और बेहद खूबसूरत।

Nainahttps://hindi.blushin.com
"जिंदगी कितनी खुबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखे खोल ले वहीँ हम इसे देख सकते है ।"

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments