अपनी पुरानी साड़ी का ऐसे करें यूज, देखने वाले भी हो जाएंगे फैन

-

अक्सर हमारे वार्डरोब में बहुत से ऐसे कपड़े होते है जिन्हें न के बराबर ही पहनते है। ये कपड़े हमारे वार्ड में जगह घेरने के अलावा किसी काम नही आते। इन कपड़ो में से सबसे ज्यादा दिक्कत देती है साड़ी। साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे महिलाएं हर जगह नही पहन सकती। बहुत बार ऐसा होता है कि आप कोई साड़ी खरीदती है और 3-4 साल बाद उसका ट्रेड चले जाता है और वो सिर्फ वार्डरोब टांगे रखने के ही काम आती है। इस परेशानी का एक हल निकालते हुए आज हम आपके लिए लाएं है कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनके जरिये आप अपनी पुरानी साड़ियों बेहतर इस्तेमाल कर सकेंगी। आइये जानते है कि कैसे आप इन साड़ियों को अन्य चीजो के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है।

यह भी पढ़े- साड़ी पहनते वक्त महिलाओं से अक्सर होती है ये 7 गलतियां

पुरानी साड़ी से बनाएं मार्डन ड्रैस (transform your old saree in a modern dress) –

transform your old saree in a modern dressImage Source: 

अगर तो आपको स्टीचिंग आती है तो बढ़िया लेकिन अगर नही भी आती तो कोई बढ़ी समस्या नही है। आपको सिर्फ इतना करना है कि अपनी सारी पुरानी साड़ियों को उठाकर एक अच्छे टेलर के पास ले जाना है। अगर तो आप वेस्टर्न पहनने की शौकिन है तो आप अपनी हेवी वर्क वाली साड़ियों से स्कर्ट्स, मिडिज और प्लाजो जैसे परिधान तैयार करवा सकती है।

transform your old saree in a modern dressImage Source: 

इसके अलावा पास इंडियन परिधान पहनना पसंद करती है तो इनसे चूड़ीदार सूट, अनारकली, सलवार सूट या फिर पटियाला शाही सूट बनवा सकती है। इसको बेहतर बनाने के लिए आप बनारसी शादी के बार्डर से सूट के नेक बाजूओं और बैक पर डिजाइन भी दे सकती है।

यह भी पढ़े- साड़ी में किस तरह से दिखें स्लिम, जानें इसके खास तरीके

कतरनों का करें सही इस्तेमाल (utilize the cut-outs) –

utilize the cut-outsImage Source: 

ये मत सोचिएं की साड़ियों से वेस्टर्न ड्रेस और सूट बनवाने के बाद ये बेकार हो गई। इसकी कतरने भी आपके काम आएंगी। इनकी कतरनों से आप घर की गद्दीयों के कूशन बना सकती है। इनसे बनने वाले देखने में बेहद खूबसूरत लगते है। इनसे आपके घर की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी।

पर्दे बना सकती है (make curtains) –

make curtainsImage Source: 

अगर आपको लग रहा है कि आपकी साड़ियां अधिक पुरानी है और इनसे आप कपड़े नही बनवा सकती तो फिर्क मत कीजिए ये तब भी आपके काम की है। इनसे आप घर के पर्दें बना सकती है। बनारसी साड़ी से बने पर्दे देखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत लगते है। इनसे बने पर्दे आपके घर की शोभा को तो बढ़ाएंगे ही साथ आपके घर पर आने वाले मेहमानो का ध्यान भी आकर्षित करेंगे।

यह भी पढ़े- पुरानी सिल्क साड़ी से बनाएं स्टाइलिश टॉप और कुर्ते

बुकमार्क के जैसे करें इस्तेमाल (use as bookmark) –

use as bookmarkImage Source: 

आप अपनी साड़ियों को बुकमार्क के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ेगी। आपको सिर्फ अपनी साड़ी के पल्ली को आयातकर आकार में काटना है और फिर उसके ऊपरी हिस्सें में छेद कर वहां एक रिबन बांधना है। इसे आप ग्रिटिंग कार्ड पर भी लगा सकती है।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments