अपनाएं यह टिप्स और घर पर जमाएं टेस्टी कुल्फी

-

कुल्फी गर्मियों के मौसम में सभी की पसंदीदा होती है। आप इसको अपने घर पर भी जमा सकती है। बाजार की कुल्फी आपके लिए हानिकारक भी साबित हो सकती है क्योंकि ज्यादातर बाजारू कुल्फी में सैक्रीन मिला होता है जोकि सेहत के लिए हानिकारक होता है। इससे अच्छा है कि आप अपने घर पर ही सुरक्षित तथा स्वादिष्ट कुल्फी को जमाएं। आज हम आपको यहां कुछ ऐसी बातें बता रहें हैं जिनका ध्यान यदि आप कुल्फी जमाते समय रखेंगी तो आपकी कुल्फी बहुत स्वादिष्ट तथा सुरक्षित बनेगी। आइये जानते हैं कुल्फी जमाने में काम आने वाली ये जरुरी बातें।

कुल्फी जमाने के लिए ध्यान रखें ये टिप्स –

कुल्फी जमाने के लिए ध्यान रखें ये टिप्स Image source:

1 – कुल्फी जमाने के लिए आप जिस बर्तन में दूध को गर्म कर रही हैं। उसको धोने के बाद पोछे नहीं। असल में जिस बर्तन में कम मात्रा में पानी लगा होता है उसमें दूध चिपकता नहीं है। इस प्रकार से आपका दूध बर्तन में चिपकने से बच जाता है।

यह भी पढ़ें – गर्मियों में इस तरह से बनाएं केसर पिस्ता कुल्फी

2 – यदि आपकी कुल्फी का बैटर काफी पकाने के बाद भी पतला है तो आप घबराएं नहीं। आप उस दूध में कॉर्न फ्लोर डाल दीजिये। इससे आपका बैटर गाढ़ा हो जायेगा। इसके अलावा आप बैटर में कंडेंस मिल्क भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

कुल्फी जमाने के लिए ध्यान रखें ये टिप्स Image source:

3 – ड्राय फ्रूट्स आपकी कुल्फी के स्वाद को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। यदि आप बादाम की कुल्फी बना रहें हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बादामों को एक रात पहले ही पानी में भिगो दें ताकि वे मुलायम हो सकें। इस प्रकार से बादाम आपकी कुल्फी के स्वाद को और भी ज्यादा लजीज बना देते हैं।

4 – कुल्फी को पूरी तरह से जमने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है। आप इस दौरान अपने फ्रीजर को बार बार खोल कर न देखें अन्यथा और भी ज्यादा समय लग सकता है। इन टिप्स को यदि आप कुल्फी जमाते समय अपनाती हैं तो आपकी कुल्फी लजीज और स्वादिष्ट जमती है।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments