कुछ अनजानी बातें जिन्हे पुरुष महिलाओं को कभी नहीं बताते

-

 

जैसा की लोग कहते हैं कि महिलाएँ एक अबूझ पहेली हैं इनका स्वभाव समझना किसी के बस की बात नही हैं लेकिन कुछ मामलों में पुरुषों का स्वभाव भी रहस्यमयी हो जाता हैं। पुरुष अपनी कुछ बातों को दूसरों के साथ साँझा करना पसंद नहीं करते। हालाँकि फिर भी पुरुष अपनी बातों को छिपाने में सफलता नहीं मिलती हैं। आइए जानते हैं पुरुषों के ऐसे ही कुछ गुणों व चीजों के बारे में जिन्हें वह अक्सर छिपाने की कोशिश करते हैं क्योंकि उन्हें लगता हैं कि महिलाएँ इसे एक अलग अर्थ में ले सकती हैं।

यह भी पढ़ें – मैरिड पुरुष को डेट करने पर हो सकती यह 5 परेशानियां

1. वे आलसी होने की वजह से कभी – कभी प्यार करते हैं (They love being lazy sometimes)-

They love being lazy sometimesImage Source: 

ये बातें सुनने में अजीब लगती हैं पर आपने ठीक सुना हैं कि पुरुष आलसी रहना पसंद करते हैं। वे बिना किसी परेशानी के अपना अच्छा समय अकेले में बिताना चाहते हैं। अगर उस समय उनको कोई फोन करता हैं तो वे झूठ भी बोल सकते हैं क्योंकि उस समय उन्हें अकेले रहना पसंद होता हैं।

2. वे छोटी – छोटी चीजें भूल जाते हैं (They forget small things)-

They forget small thingsImage Source: 

पुरुष प्रायः छोटी-छोटी चीजों को कहीं रखकर भूल जाते हैं या किसी भी छोटी बात को याद नहीं रख पाते हैं जबकि सभी बड़ी बातों को याद रखते हैं। छोटी – मोटी बातों या चीजों को याद रखने में अक्सर उन्हें परेशानी होती हैं।

यह भी पढ़ें – जानिए शारीरिक संबंधों से जुड़े पुरुषों के टॉप सीक्रेट्स

3. वे सब कुछ नोटिस करते हैं (They notice everything)-

They notice everythingImage Source: 

यह रहस्य स्त्रियों और पुरषों के रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकता हैं। मगर यह बात सामने आई है कि पुरुष अक्सर अपने सामने से गुजरती हुई महिलाओं को नोटिस करते हैं, खासकर उनकी सुंदरता के बारे में।

4. उन्हें समर्थन की भी आवश्यकता होती हैं (They also need support)-

They also need supportImage Source: 

बहुत पुरुषों को भावनात्मक समर्थन की जरूरत होती हैं लेकिन उनके स्वभाव में कुछ ऐसी चीजें हैं जो उन्हें यह चीज प्रकट करने से रोकती हैं। वे इसे छुपाने की कोशिश करते हैं, भले ही वे अच्छा महसूस न कर रहें हो।

यह भी पढ़ें – पुरुषों को बीवी से ज्यादा प्यारी क्यों लगती है गर्लफ्रेंड ?

5. वे बेतरतीब चीजों को सोचकर राहत महसूस करते हैं (They are relieved by thinking random things)-

They are relieved by thinking random thingsImage Source: 

जब उन्हें बहुत सारी समस्याएँ परेशान करती हैं तो वे बेतरतीब चीजों के बारे में सोचकर राहत पाने की कोशिश करते हैं और कभी – कभी वह सेक्स से जुड़ी बातें भी सोचते हैं।

6. उन्हें भी डर हैं (They too have fears)-

They too have fearsImage Source: 

कुछ आदमी ज्यादातर खुद को बहादुर दिखाते हैं लेकिन उन्हें भी अंदुरुनी डर सताता हैं क्योंकि वे भविष्य के बारे में सोच – सोच कर चिंतित रहते हैं।

यह भी पढ़ें – अपने पार्टनर से ये 7 बातें छुपाते है पुरुष

7. वे अपनी अस्वीकृति को छिपाने की कोशिश करते हैं (They try to cover their rejections)-

They try to cover their rejectionsImage Source: 

कुछ आदमी अपने असफल रिश्तों का खुलासा नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें ये लगता हैं कि सामने वाली महिला भी उन्हें अस्वीकार न कर दें। वे सिर्फ उन महिलाओं के बारे में बात करते हैं जिनके साथ उनके रिश्ते अच्छे और मधुर थे।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments