जब ऑफिस में हो आपका एक्स

-

सोचिए आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी जब आपको पता चलेगा कि आपका एक्स बॉयफ्रंड आप ही के ऑफिस में काम करेगा। अक्सर आपने सुना होगा कि हम जिस चीज से भागते है वो हमारे पीछे तब तक भागती है, जब तक हम उसका सामना नही कर लेते हैं। इसी तरह सब लड़कियां अपने अतीत को भूलाने के लिए उससे भागती हैं और एक दिन वही अतीत आपके सामने आकर खड़ा हो जाता हैं। तो इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प यही है कि आप उसका हिम्मत से सामना करें। लड़कों की तुलना में लड़कियों को इन सब परिस्थितियों में उभरने में काफी समय लगता हैं। लड़कियां हिम्मत वाली तो होती हैं, लेकिन दिल से बहुत नरम होती हैं। इसी के चलते वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड को देखना तो दूर, उनकी सिर्फ याद आने पर ही उनकी आंखों में आंसू छलक जाते हैं। ऐसे में जब आपको अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ ही काम करना पड़ जाए तो आप पर क्या बीतेगी हम समझ सकते हैं। तब आपको ये समझ नहीं आता की आपको ऑफिस में उसके साथ कैसा स्वभाव करना चाहिए..तो आप अपने एक्स के साथ काम करते दौरान इन बातों का ध्यान रखिए

सोचिए आपकी क्या प्रतिक्रियाImage Source: https://il1.picdn.net/

1- सामान्य व्यवहार रखें-
ऑफिस में अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ काम करना कोई पहाड़ तोड़ने से कम नहीं हैं। उन्हें देख कर भी अंजान बनना भी मुश्किल होता हैं लेकिन आप उनसे सामान्य व्यवहार न रखें। अगर आप उनके साथ काम कर रही हैं तो आप उनसे उतना ही बोले जितना आप अपने और कलीग्स से करती हैं।

सामान्य व्यवहार रखेंImage Source: https://puridunia.com/

2- पुरानी बातें करने से बचें-
जब भी आप उनका चेहरा देखती हैं तो अतीत के सारे खूबसूरत लम्हें आंखो के सामने आ जाते हैं। लेकिन आप पुरानी बातें की चर्चा कभी भी ऑफिस में ना करें। ऐसा करने से बातें ताजा होंगी जिसके चलते आपको काम करते हुए परेशानी हो सकती हैं। जिसका असर आपके परफॉर्मेंस पर भी पड़ सकता हैं।

पुरानी बातें करने से बचेंImage Source: https://images.intouchweekly.com/

3- ज्यादा नोटिस ना करें-
रिलेशनशिप के दौरान आप एक-दूसरे को बहुत तवज्जों देते होंगे, लेकिन ऑफिस में काम करते हुए उन्हें ज्यादा प्राथमिकता ना दें। एक्स से हमेशा प्रोफेशनल रहें, अपने काम को ज्यादा तवज्जों दें।

ज्यादा नोटिस ना करेंImage Source: www.real-dating.net

4- बात ना करने के विकल्प सोचें-
एक ही ऑफिस में रह कर दिन में आप कई बार टकराते होंगे। ये भी हो सकता हैं कि आप दोनों एक ही टीम में हो, जिसके चलते आपको बार-बार बात करना पड़ता होगा। ऐसे में आप कोशिश करें की कम बात करें, काम की बाते मेल के जरिए करें और बात ना करने के विकल्प ढूंढ़ने की कोशिश करें।

बात ना करने के विकल्प सोचेंImage Source: https://topyaps.com/

5- दोस्तों से साझा करे अपनी परेशानी को-
कहा जाता है दोस्तों के पास हर परेशानी का समाधान होता हैं और आप सबसे ज्यादा दोस्तों के साथ कम्फर्टेबल होते हो। तो ऑफिस में कैसे अपने एक्स से बर्ताव किया जाए इसके लिए अपने दोस्तों से मशवरा लें। दोस्त आपको समझते हैं और वो आपको इसका हल भी जरूर बताएंगे।

A shot of two college students having a discussion on campusImage Source: https://listen-hard.com/

6- किसी को ना बताएं-
आपके ऑफिस में कोई कितना भी करीब हो, लेकिन आप अपने एक्स के बारे में किसी से शेयर ना करें। शेयर करने से हो सकता है आपके दोस्त पूरे ऑफिस में अफवाह फैला सकते हैं जिसका असर सीधा आपके काम पर पड़ेगा।

किसी को ना बताएंImage Source: https://www.urbanette.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments