सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम्स और बॉडी लोशन

-

हम सभी को सर्दियों का मौसम बेहद पसंद होता है। इस मौसम के खूबसूरत दिन और सुहानी रातें हम सबको बहुत आकर्षित करती हैं, लेकिन इस रूमानियत के साथ यह मौसम कई बार आपकी त्वचा को रास नहीं आता है। इस मौसम में खासकर रूखी त्वचा की समस्या आम दिखती है। त्वचा के प्रति बरती गई हमारी लापरवाही त्वचा को शुष्क, खुरदुरा, झुर्रियों युक्त बना देती है। जिसके बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करने से भी परेशानी दूर नहीं हो पाती है। हालांकि मॉइस्चराइजर त्वचा की देखभाल और स्वास्थ्य में एक सक्रिय भूमिका निभाता है, लेकिन तब जब इसका सही समय पर ही इस्तेमाल करना शुरू कर दिया जाए।

आपको बता दें कि नियमित मॉइस्चराइजिंग करने से चेहरे की धूल और मिट्टी साफ़ होकर त्वचा नम बनी रहती है। यह त्वचा को सुंदर, स्वस्थ और युवा रखने में मदद करता है। नींद की कमी, व्यायाम या कम पानी पीने से चेहरे पर होने वाली झुर्रियां मिटाने के लिए भी मॉइस्चराइजर मदद करता है| ऐसे में आज हम आपको बेस्ट क्रीम्स और बॉडी लोशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

भारत में मॉइस्चराइजिंग क्रीम के लोकप्रिय ब्रांड-

नीविया

नीविया का मॉइस्चराइजर बॉडी लोशन शरीर की त्वचा से खुश्की हटाकर उसे चिकना बनाता  है। यह सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लोशन चिपचिपा नहीं है और यह त्वचा में तेजी से सोख भी लिया जाया है। इस मॉइस्चराइजिंग लोशन में एसपीएफ़ 40 और विटामिन-ई है जो त्वचा की रक्षा करने में मदद करते हैं। इस लोशन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। मार्केट में नीविया मॉइस्चराइजिंग लोशन के कई प्रकार उपलब्ध हैं।

neviaImage Source:indiatimes

पैराशूट-

मैरिको लिमिटेड द्वारा निर्मित यह बॉडी लोशन भारत में मॉइस्चराइजर का सबसे अच्छा ब्रांड माना जाता है। जो त्वचा को नरम, चिकना, साफ और स्वच्छ रखने में काफी मदद करता है। पैराशूट के मॉइस्चराइजर के कई प्रकार हैं जो प्रभावी रूप से गर्मियों और सर्दियों में इस्तेमाल किये जा सकते हैं। शुष्क और तैलीय त्वचा के लिए भी इसके अलग-अलग लोशन उपलब्ध हैं।

parachuteImage Source: newlove-makeup

लोटस-

लोटस हर्बल लिमिटेड द्वारा बनाए गए मॉइस्चराइजर में कुछ औषधियां जैसे कि अफ्रीका में पाए जाने वाले शिया वृक्ष से प्राप्त चर्बिजन्य पदार्थ (शिया बटर) या स्ट्रॉबेरी शामिल हैं। यह लोशन त्वचा की खुश्की को रोकता है। यह शुष्क या सामान्य त्वचा दोनों के लिए उपयुक्त है। यह सभी मौसमों में इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह सर्दियों में सबसे प्रभावी है। यह शरीर को खुशबू देकर ताजगी महसूस कराता है।

LotusImage Source: s3.amazonaws

वैसलीन-

यह लोशन सभी प्रकार की त्वचा के लिए सबसे अच्छा है। यह त्वचा का रूखापन हटाता है और उसे नरमी, चमक देता है। वैसलीन के मॉइस्चराइजर धूल, मिट्टी, धूप और प्रदूषण से त्वचा की रक्षा करते हैं| ये त्वचा में आसानी से सोख लिए जाते हैं और त्वचा पर निखार लाते हैं। साथ ही साथ त्वचा को फिर से स्वस्थ बनाकर उसे निखरा हुआ बनाते हैं|

Vaseline

Image Source: nikkietutorials

क्लीन एंड क्लियर-

जॉनसन एंड जॉनसन का यह मॉइस्चराइजिंग लोशन त्वचा पर चमक वापस लाने में और उसे नरम, चिकना रखने में काफी मदद करता है| यह मुंहासों को बढ़ने से रोकता है और त्वचा पर बने गहरे धब्बे को साफ करता है| यह भी त्वचा में जल्दी सोख लिया जाता है और त्वचा से छूटने वाले ज्यादा तेल को हटाता है| इस लोशन की गंध काफी अच्छी है।

Clean-and-clearImage Source:s3.amazonaws

डाबर-

मॉइस्चराइजर निर्माण करने वाली डाबर भारत की सबसे अच्छी कंपनी है। इनके उत्पाद औषधि अर्क और आवश्यक तेलों से बने हैं। डाबर गुलाबरी मॉइस्चराइजिंग लोशन त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है| यह त्वचा को कोमल रखने में मदद करता है। इसका विटामिन ई त्वचा का नुकसान से रक्षा करता है। डाबर लोशन की मुख्य सामग्री ग्लिसरीन, तिल का तेल, विटामिन ई और गुलाब का तेल है।

dabur-gulabImage Source: gracefulandglamorous.files

डव-

डव हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के उत्पादों में से एक है। यह त्वचा पर बहुत ही सौम्य है और उसे सुंदर और उजला बनाता है। यह धूप, हवा, धूल और मिट्टी से त्वचा की रक्षा करता है। इसमें शीया बटर है जो त्वचा को नुकसान से बचाता है और त्वचा की गहरी परतों तक पोषण करता है। यह लोशन त्वचा के सभी प्रकार के लिए उपयुक्त है और पुरुषों और महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बहुत जल्दी शरीर पर फैलकर खुशबू देता है और साथ ही त्वचा को चिकनाहट भी नहीं देता।

dove-lotions
Image Source lippieismylife.files

गार्नियर-

गार्नियर लोरियल का भारत में सौंदर्य प्रसाधन का सबसे अच्छा ब्रांड है। यह शरीर की त्वचा नरम और चमकीली रखने में मदद करता है। गहरे धब्बे हटाकर त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद करता है । त्वचा की झुर्रियां मिटाता है। इसकी सुगंध ताजगी का अहसास कराती है।

garnierImage Source: c2.q-assets

लाक्टो केलामाइन मॉइस्चराइजर-

यह मॉइस्चराइजर शिशुओं, बच्चों और वयस्कों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यह चिकना नहीं है और इसकी खुशबू सुखद है। यह शरीर से शुष्कता दूर करने में मदद करता है। यह लोशन प्राकृतिक सामग्री से समृद्ध है और त्वचा को दीप्तिमान और चमकीली बनाने में मदद करता है । यह त्वचा के अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने में और मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है।

Lacto-Calamine-Skin-CreamImage Source: iramalenterprises
Nainahttps://hindi.blushin.com
"जिंदगी कितनी खुबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखे खोल ले वहीँ हम इसे देख सकते है ।"

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments