गलत तरीके से लगाया गया आईलाइनर छीन सकता है आंखों की रोशनी

-

बीते कुछ वर्षों से आईलाइनर लगाने का प्रचलन बड़ी ही तेजी से बढ़ा है। आईलाइनर महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने का एक अहम सौंदर्य प्रसाधन बन गया है। शहरों की अमूमन हर लड़की के बैग में यह होता ही है। इसको अपने बैग की चीजों का अहम हिस्सा बनाने की खास वजह भी है। आईलाइनर से आंखों की सुंदरता काफी बढ़ जाती है। इसके इस्तेमाल से जहां बड़ी आंखें बेहद आकर्षक लगने लगती हैं, वहीं छोटी आंखों पर आईलाइनर लगाने के बाद चेहरे का लुक ही बदल जाता है। इसके इस्तेमाल से महिलाओं और लड़कियों की आंखों में वो जादू आ जाता है कि मानों सामने वाला बस उन्हें देखता ही रह जाए।

महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने में मददगार आईलाइनर को लगाने के हजारों फायदे महिलाएं एक-एक कर गिना सकती हैं, लेकिन आज हम आपको इसे लगाने से आंखों को होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। इसको लगाने का एक तरीका है, लेकिन जो महिलाएं इसको लगाने के सही निर्देशों को फॉलो नहीं करती हैं उनकी आंखों पर यह काफी दुष्प्रभाव भी डालता है।

Eyeliner if applied wrong way may harm your eyesight 1Image Source: stylecraze

आईलाइनर को लगाने के तरीकों पर एक रिसर्च हुई। इस रिसर्च में पाया गया कि अगर आंखों की लैश लाइन के अंदर आईलाइनर को लगाया जाए तो यह आंखों की कई परेशानियों का कारण बन सकता है। साथ ही इससे आंखों में इस्की नाम का रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। वाटरलू यूनिवर्सिटी में इस विषय पर रिसर्च की गई है। इस रिसर्च में महिलाओं को चेतावनी देते हुए बताया गया है कि आईलाइनर को पलकों के बाहर और भीतर लगाना आंखों की रोशनी पर किस तरह से बुरा असर डालता है। साथ ही यह ऐसी पहली रिसर्च है जो बताती है कि पेंसिल आईलाइनर को आंखों पर लगाते समय इसके कई कण आंखों में अंदर पहुंच जाते हैं। रिसर्च में शामिल लोंगों की टीम ने इसके लिए वीडियो रिकॉर्डिंग का सहारा लिया। इस दौरान महिलाओं से पूरा मेकअप करने को कहा गया। फिर बाद में देखा गया कि आंखों पर पूरे मेकअप के दौरान आंखों की आंसुओं वाली परत व झिल्ली तक आईलाइनर के कितने कण पहुंचे हैं। अश्रुओं की झिल्ली हमारी आंखों में एक पतली सी परत होती है। यह आंखों को प्रोटेक्ट भी करती है।

Eyeliner if applied wrong way may harm your eyesightImage Source: netdna-cdn

इस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक एलिसन नग ने बताया कि ‘‘हमने अध्ययन के दौरान पाया कि मेकअप करने से आंखों में आईलाइनर के कण चले जाते हैं और जब आईलाइनर को आंखों की पलकों पर लगाया जाता है तो यह और तेजी से आंखों के अंदर जाते हैं।’’ रिसर्च में शामिल महिलाओं ने पहले तो अपनी आखों के बाहरी हिस्सों पर आईलाइनर को लगाया, बाद में आंखों के काफी नजदीक तक इसको लगाया। इस रिसर्च में वैज्ञानिकों की टीम ने देखा कि आंखों के काफी नजदीक तक पलकों पर आईलाइनर लगाने से महज पांच मिनटों के भीतर ही आईलाइनर के करीब 20 प्रतिशत से अधिक कण आंसू झिल्ली पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में आप जब भी आईलाइनर का प्रयोग करें तब इस बात का ध्यान रखें कि जिन आंखों को आकर्षक बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर रही हैं कहीं वो आईलाइनर ही आपकी आंखों की रोशनी को न छीन ले।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments