लंबे बालों वाली लड़कियां ना करें ये गलतियां

-

लंबे बालों को लेकर आज कल की लड़कियां में कितना क्रेज है, ये बात किसी को हमे नहीं लगता बताने की जरूरत है। लेकिन देखा गया है की आज के वक्त में लड़कियां लंबे बाल तो रख लेती हैं। लेकिन उन बालों की सही से केयर नहीं करती है। ऐसे में उनकी इस देखभाल की कमी की वजह से उनके लंबे बालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे की बालों का टूटना, ड्रैंडफ, उनका उलझना आदि। लेकिन आज हम आपके अनमोल बालों की कद्र करते हुए आपकी मदद के लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप जान पाएंगे की लंबे बालों वाली लड़कियां अपने बालों की देखभाल में क्या कमी कर देती हैं। साथ ही बालों की देखभाल करने में कौन सी ऐसी गलतियां करती है जिनसे उनको बचना चाहिए।

लंबे बालों को लेकर आजImage Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

सूखे बालों को सुलझाने की गलती
लंबे बालों के बारे में जो एक चीज है वह ये है की यह बहुत जल्दी उलझते है। इसलिए आपको कभी इनके सूख जाने के बाद सुलझाने की गलती नहीं करनी चाहिए। अगर आप अपने लंबे बालों से प्यार करती हैं तो उन्हे गीले में ही सुलझा लिया करें। साथ ही इनको सुलझाने के लिए मोटे दांतो वाले कंघे का इस्तेमाल किया करें। इसके अलावा आपको बता दें कि इनको धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। जिससे आपके बाल सूखने के बाद कम उलझेंगे।

सूखे बालों को सुलझाने कीImage Source: https://www.sayidaty.net/

ड्राय शैंपू की जगह हेयर स्‍प्रे के इस्तेमाल की गलती
ज्यादातर लड़कियां बालों को धोने के बाद स्टाइलिंग के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आपको पता ना हो तो बता दें कि ये रूखा और चिपचिपा हो सकता है। साथ ही आपको इसके सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी ना हो तो इसके नुकसान भी हो सकते हैं। इसलिए आप ध्यान रखें कि बालों को धोने के तुरंत बाद आपको हेयर स्प्रे की जगह ड्राय शैंपू का थोड़ा सा इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि यह आपके बालों को घना दिखाने का काम करता है।

Starting day with smile. Beautiful young woman touching her hair with hands and smiling while standing in front of the mirrorImage Source:

रोजाना पोनी टेल बांधने की गलती
जिस तरह इंसानों को जीने के लिए सांसों की जरूरत होती है। ऐसे ही आपके बालों को भी सांस लेने की जरूरत होती है। जिसके लिए आपको उन्हे कभी-कभी खुला छोड़ देना चाहिए। क्योंकि देखा जाता है की ज्यादातर लड़कियां वर्कआउट या फिर ऐसे रोजाना में हाई पोनी टेल बांधे रखती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इससे नीचे लटकते बाल जड़ो पर वजन डालते हैं। जिससे जड़े कमजोर हो जाती है। इसलिए आपको हमेशा बॉबी पिन्‍स की मदद से ढीली चोटी बनानी चाहिए। साथ ही हाई और टाइट पोनी टेल बांधने से बचना चाहिए।

रोजाना पोनी टेल बांधने कीImage Source: https://4.bp.blogspot.com/

बालों को खुला छोड़कर सोने की गलती
कई लड़कियों में देखा जाता है की उन्हे सोते वक्त बाल खोलकर सोने की आदत होती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अपने लंबे बालों को ऐसा खुला छोड़कर सोना आपके बालों के लिए कितना बुरा होता है। याद रखिए की अगर आप सोते वक्त बाल खोलकर सोती है तो आप अपने बालों के साथ ये सबसे बड़ी गलती कर रही हैं। इसलिए ध्यान से बेड पर जाने से पहले आपको चाहिए की आप अपने बालों की एक ढीली सी चोटी जरूर बना लें। जिससे बाल सोते वक्त उलझेंगे भी नहीं और सुबह आपको इनको सुलझाने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। वहीं ये बात भी ध्यान रखें कि हमेशा सोने के लिए सिल्क के कवर वाले तकियों का इस्तेमाल करें। उससे भी बाल कम उलझते हैं।

बालों को खुला छोड़कर सोनेImage Source: https://www.localtraders.com/

बालों में तेल ना लगाने की गलती
तेल के नाम पर देखा जाता है की लड़कियां नाक भौहें सिकोड़ने लग जाती हैं। लेकिन आज ये जान लें कि आपके बाल लंबे हैं ऐसे में इनकी जड़ों को मजबूत बनाये रखने की जिम्मेदारी भी आपकी ही है। इसलिए ध्यान रखें कि अगर आप अपने बालों में तेल नहीं लगाएंगी तो आपके अनमोल बालों की जड़ें कमजोर हो जाएंगी। इसलिए आप बेशक बालों में तेल डालकर ना रखें लेकिन शैंम्पू करने से एक दिन पहले बालों में अच्छे से तेल की चम्पी जरूर किया करें। यह आपके बालों के लिए काफी अच्छी होती है।

बालों में तेल ना लगाने की गलतीImage Source: https://www.wiseshe.com/

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments