इस कारण वर-वधू की उम्र में होता है अंतर

-

प्रकृति ने सभी जीवों या प्राणियों में नर और मादा बनाए हैं, जो सृष्टि को आगे ले जानें में भागीदार बनते हैं। प्राचीन काल से ही हम यह देखते आएं हैं कि शादी के दौरान वर-वधू की उम्र में अंतर होता हैं। वर की उम्र से वधू की उम्र 3 से 6 साल छोटी होती हैं। लेकिन क्या आप इस अंतर की वजह जानते हैं, अगर नहीं तो आज हम आपको वर-वधू की उम्र के बीच के इस अंतर की हकीकत के बारे में ही बता रहें हैं…

वरImage Source: 

यह भी पढ़ें – इन बातों को पार्टनर के साथ शेयर करने से कतराती है लड़कियां

1. घर की जिम्मेदारी का अहसास (Realization of responsibility of home)-

Realization of responsibility of homeImage Source: 

आपको बता दें कि वर, वधू से उम्र में बड़ा होगा तो उसे घर के छोटे-बड़े कामों में हाथ बटा सकेगा। यदि, अगर दोनों एक ही उम्र के होंगे तो अनुभव के अभाव में दोनों को अपने जीवन में परेशानी आ सकती हैं।

2. भावुक होती हैं लड़कियां (Girls are passionate)-

Girls are passionateImage Source: 

ऐसा हम देखते सुनते आएं हैं कि वर के मुकाबले वधू ज्यादा भावुक होती हैं। ऐसे में पेरेंट्स यह कोशिश करते हैं कि उनकी बेटी का होने वाला पति उसे हर स्थिति में संभाल सकें और वह अपनी पत्नी को भावनात्मक रूप से सहारा देने में सक्षम हो।

यह भी पढ़ें – भारतीय शादियों में ही होती है ऐसी अलग और खास परंपराएं

3. जल्दी ही समझदार हो जाती हैं लड़कियां (Girls are maturing)-

Girls are maturingImage Source: 

देखा जाता हैं कि लड़कियां छोटी उम्र से ही समझदार हो जाती हैं। ऐसे में दोनों की उम्र एक ही होगी तो दोनों की सोच कभी नहीं मिल पाएगी। जिस वजह से दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं।

4. पुरुषों के मुकाबले उम्रदराज दिखती हैं महिलाएं (Women look older than men)-

Women look older than menImage Source: 

आपको बता दें कि महिलाओं में होने वाले हार्मोन चेंज की वजह से वह पुरुषों के मुकाबले कम उम्र में बड़ी दिखती हैं। ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए यह कोशिश करते हैं कि उसका होने वाला हमसफर 4 – 5 साल बड़ा हो, ताकि उनकी जोड़ी परफेक्ट लग सके।

यह भी पढ़ें – सिर्फ इंडियन कपल्स ही करते हैं शादी की पहली रात ये काम!

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments