यह पांच तरीके अपनाकर आप पा सकेंगी सुन्दर कर्ली बाल

-

भारतीय महिलाओं में पश्चिमी देशों के प्रति बड़े रुझान ने उन्हें अपनी ब्यूटी को लेकर काफी सचेत कर दिया है। अपने सौंदर्य में और अधिक निखार लाने की चाह में महिलाएं अक्सर मार्किट में बिकने वाले ढेरों ब्यूटी एंड हेयर प्रोडक्ट्स को खरीदती है और उनका इस्तेमाल करती है। इतना ही नहीं अपने बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए भी वह तरह तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करती है।

यह भी पढ़े- रातों रात पाएं पेपर टॉवल से कर्ली हेयर

उदाहरण के लिए स्ट्रैटनर, कर्लिंग आयरन और अलग अलग स्टाइलिंग टूल्स। मगर वह यह नहीं जानती कि यह टूल्स उनके बालों के लिए कितने हानिकारक होते है। बालों के एक्सपर्ट्स भी इन सब चीजों का कम से कम इस्तेमाल करने की ही सलाह देते है। इसलिए हम आज आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिन्हे अपना कर आप बिना किसी नुकसान अपने बालों को कर्ली कर पाएंगी।

1.हेयरबैंड का इस्तेमाल करें (Use Hairband)-

जी हाँ, बिलकुल सही सुना आपने। आप मामूली से हेयरबैंड की मदद से मात्र एक रात में अपने बालों को कर्ली लुक दे सकती है। इसके लिए हलके गीले बालों की एक एक लेयर्स को हेयर बैंड में ट्विस्ट करते हुए रैप कर दें। रात भर इसे ऐसे ही रहने दे। सुबह होने पर जब आप इन्हे खोलेंगी तो आपके स्ट्रेट बाल कर्ली लुक में दिखेंगे।

Use Hairbandimage source:

2.बन की मदद से (With help of ban)-

आप की मदद से भी कर्ली बाल बना सकती है। इसके लिए अपने हलके गीले बालों को ट्विस्ट करके उनके छोटे छोटे बन बना ले। पूरी रात बालों को ऐसे ही रहने दे। सुबह होने पर आपको बेहद अच्छे तरीके से बने कर्ली बाल मिलेंगे।

With help of banimage source:

3.मोजे से पाएं कर्ली लुक (Curly Look From Socks)-

अपने बालों में कर्ल डालने के लिए आप मोज़े का भी इस्तेमाल कर सकती है। सबसे पहले अपने किसी पुराने मोज़े का अगला हिस्सा काट दे। अब इसे ऊपर की तरफ से रोल करते हुए नीचे की तरफ लाएं। इससे मोजा डोनट बन मेकर की तरह बन जायेगा। अब आप अपने बालों को कंघी करके पोनीटेल बनाएं। पोनीटेल को सीधे पकड़ें और उसके ऊपर की ओर अपना डोनट बन मेकर डालकर बालों को उसके साथ रोल करें। पूरे बालों को रोल करते हुए बन बनाएं। फिर आखिर में इसे पिनअप करके सो जाएं। सुबह होने पर आपके सूंदर वेवी बाल तैयार होंगे।

Curly Look From Socksimage source:

यह भी पढ़े- सर्दियों में ट्राई करें ये 6 स्टाइलिश हेयरस्टाइल

4.एल्यूमिनियम फॉएल या टीशर्ट के मदद से (With the help of Aluminium Foil or T-shirt)-

खाना पैक करने वाले एल्युमिनियम फॉएल की मदद से भी आप अपने बालों को सॉफ्ट वेवी बना सकती है। इसके लिए एल्यूमिनिएम फॉएल को पतले-पतले लेयर्स में काट लें। अब बालों के छोटे-छोटे सेक्शन्स को ट्विस्ट करते हुए, उसमें रैप करें। रात भर इसे ऐसे ही रहने दे। सुबह होने पर आपको बेहतरीन वेवी लुक मिलेगा।

With the help of Aluminium Foil or T-shirtimage source:

5.डबल ब्रेड की तरह रोल करके (Rolling like a double bread)-

सोने से पहले हल्के गीले बालों में डबल ब्रेड बनाएं। अपने बालों को ज्यादा कस कर न बांधे और न ही ज्यादा ढीले। इस बात का ध्यान रखें कि ब्रेड पतली हो। अगर ब्रेड मोटी हुई तो शायद आपको परफेक्ट वेव्स ना मिले। बेहतर रिज़ल्ट के लिए अपने बालों को 4-5 सेक्शन्स में बांटकर तीन-चार ब्रेड्स बनाएं। सुबह होने पर जब आप इन्हें खोलेंगी, तो खूबसूरत वेव्स के साथ आपके बाल दिखेंगे ग्लैमरस और दिलकश।

Rolling like a double breadimage source:

यह भी पढ़े- शैम्पू करने के बाद बेजान बालों में लगाएं नेचुरल हेयर सीरम

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments