वैक्सिंग के दर्द से बचना हैं तो इन उपायों का करें प्रयोग

-

बदलते फैशन के दौर में हर लड़की को अपने आप को मेनटेन रखना होता हैं। आजकल सिर्फ पतला, गोरा या अच्छे कपड़े पहनने से कुछ नहीं होता हैं। आपको अच्छे कपड़ों के साथ साथ अपनी त्वचा को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए वैक्सिंग करना भी जरूरी हैं। महिला हो या लड़की सभी सुंदर और सॉफ्ट स्किन पाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती हैं साथ ही इससे हमें अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिल जाता हैं लेकिन क्या कोई ऐसा तरीका हैं जिसे अपनाकर आप वैक्सिंग से होने वाले दर्द को कम कर सके। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जिसे अपनाकर आप वैक्सिंग के दौरान होने वाले दर्द को काफी कम कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें – इन घरेलू तरीकों से पाएं चेहरे के अनचाहे बालों से मुक्ति

1. गुनगुने पानी से स्नान करें (Take a bath with lukewarm water) –

आपको बता दें कि वैक्सिंग कराने से पहले ठंडे नहीं बल्कि गुनगुने पानी से नहाएं। गुनगुने पानी से नहाने से आपकी त्वचा के रोमछिद्र खुल जाएंगे। त्वचा की ऊपरी परत कोमल हो जाएगी इसलिए इसे करवाने से पहले नहाना चाहिए।

Take a bath with lukewarm waterimage source:

2. सुबह कॉफी ना पिएँ (Do not drink coffee in the morning) –

जिस दिन आपको वैक्सिंग करवानी हो तो उस दिन आप कॉफी का सेवन न करें। इससे आपको वैक्सिंग के दर्द से छुटकारा मिलेगा।

Do not drink coffee in the morningimage source:

यह भी पढ़ें – जानें क्या हैं इनग्रोन हेयर और इनसे बचने के उपाय

3. ढ़ीले कपड़े पहनें (Wear loose clothes) –

वैक्सिंग के दौरान ढ़ीले कपड़े पहने क्योंकि वैक्सिंग में कोई परेशानी नहीं हो और इसे करवाने के बाद कुछ समय तक आपकी त्वचा काफी संवेदनशील रहती हैं। आपको बता दें कि टाइट कपड़ों से त्वचा पर खुजली या कोई अन्य परेशानी हो सकती हैं।

Wear loose clothesimage source:

4. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें (Use aloe vera gel) –

इसे करवाने के बाद त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाना न भूलें, नहीं तो त्वचा पर लाल निशान पड़ सकते हैं। आपको बता दें कि एलोवेरा जेल लगाने से आपकी स्किन को कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि त्वचा हाईड्रेड रहेगी।

Use aloe vera gelimage source:

यह भी पढ़ें – अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए इस तरह बनाएं मिल्क वैक्स

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments